टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज शाम 7 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव आएंगे। विराट पूर्व इंग्लिश प्लेयर केविन पीटरसन के साथ चैट करेंगे।

मुंबई (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ एक चैट सेशन शुरु करने जा रहे। विराट ने बुधवार शाम को अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को इस बात की जानकारी दी। विराट ने पोस्ट में लिखा, 'कल शाम 7 बजे भारतीय समयानुसार मैं अपने अच्छे दोस्त केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव रहूंगा।' विराट और पीटरसन पिछली कुछ बातों को साझा करेंगे, साथ ही मौजूदा स्थिति को लेकर भी चर्चा करेंगे।

View this post on InstagramTomorrow at 7 PM IST my good friend @kp24 and I are going live on Instagram. Tune in to catch us chatting about what's happening world over at the moment and also about all the years we've known each other. 😊

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Apr 1, 2020 at 6:30am PDT

विराट-अनुष्का ने किया है दान

विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने हाल ही में प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) राहत कोष का समर्थन करने का संकल्प लिया और कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में आर्थिक मदद की। विराट ने कितना दान किया, इसका खुलासा उन्होंने तो नहीं किया मगर एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि विराट और अनुष्का ने मिलकर 3 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। बल्लेबाजी आइकन ने सभी से अपील की कि वे न केवल सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें, बल्कि इस जंग के मैदान में डटे स्वास्थ्य कर्मियों को सपोर्ट करें।

विराट के साथ ऐसे वक्त बिता रहीं अनुष्का

एक दिन पहने अनुष्का शर्मा ने एक फैमिली पिक्चर शेयर की थी। उसमें वो अपने पति विराट कोहली के साथ व अपने पालतू कुत्ते डूड के साथ नजर आईं। बुधवार को अनुष्का ने परिवार के प्रति अपना प्यार सोशल मीडिया पर शोकेस किया। लॉकडाउन के इस माहौल में अनुष्का लोगों के बीच पॉजिटिविटी स्प्रेड करने का काम कर रही हैं। इस महामारी के आपातकाल में अनुष्का अपनी इस तस्वीर से लोगों को इंस्पायर कर रही हैं कि उन्हें अपने परिवार को वक्त देना चाहिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari