ऑस्ट्रेलिया खेलने गए तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता के निधन पर उन्हें विराट कोहली ने काफी सहारा दिया। विराट ने सिराज को हिम्मत बंधाते हुए कहा था कि मियां तुम अपने पिता का सपना पूरा करो।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का हाल ही में हैदराबाद में निधन हो गया था। सिराज ने वापस आने के बजाए ऑस्ट्रेलिया में भारत टीम के साथ रहने का विकल्प चुना। सिराज ने कहा कि उनकी माँ और कप्तान विराट कोहली ने उन्हें निर्णय लेने में मदद की। सिराज ने bcci.tv को बताया, "इस स्थिति में, जिस तरह से पूरी टीम ने मेरा समर्थन किया है वह मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई मुश्किल नहीं है। विराट भाई ने कहा, 'मियाँ, टेंशन मत लो। मजबूत रहो क्योंकि यह तुम्हारे पिता का सपना था कि तुम ऐसा करो (भारत के लिए खेलो), इसलिए यही करो। अगर तुम इसके माध्यम से मजबूत रहोगे तो यह आपके और आपके परिवार दोनों के लिए अच्छा होगा। मेरे लिए यह बहुत सकारात्मक संदेश था और मुझे बहुत अच्छा लगा।”

View this post on Instagram A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)

बीसीसीआई ने दिया था वापस जाने का विकल्प
सिराज को BCCI द्वारा घर वापस जाने का विकल्प दिया गया था, लेकिन क्वारंटीन नियमों को देखते हुए, सिराज अगर भारत वापस लौटते और फिर ऑस्ट्रेलिया आते तो उन्हें 14 दिन फिर से क्वारंटीन में बिताने पड़ते। सिराज ने आगे कहा, 'मैंने अपनी मम्मी से बात की और उन्होंने मुझसे कहा," बेटा, सबको किसी न किसी दिन जाना है। आज पिताजी चले गए हैं, कल मुझे जाना पड़ेगा, आपको भी किसी दिन जाना होगा। दादाजी हमेशा चाहते थे कि आप भारत के लिए खेलें, इसलिए। आप वहां रहें, और ऐसा करें। भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें। '

पिता के सपने को पूरा है करना
सिराज तो पिता के काफी करीब रहे। उन्होंने कहा, "वह व्यक्ति जो मुझे सबसे अधिक समर्थन करता था, वह चला गया है, यह मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है। वह हमेशा चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलूं और देश को गौरव दिलाऊं। इसलिए मेरी मानसिकता सिर्फ इतनी है कि मैं उनके सपने को पूरा करूं। मेरे पिता इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मुझे पता है कि वह हमेशा मेरे साथ हैं।' बता दें सिराज भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।वह टीम इंडिया में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और नवदीप सैनी के साथ शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari