पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के उस रवैये पर सवाल उठाए हैं। जिसको लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा रही। विराट ने रोहित की इंजरी को लेकर कंफ्यूजन की बात कही थी जिसके बाद बीसीसीआई को सफाई देनी पड़ी। मगर अब गंभीर इस बात पर हैरानी जताते हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि यह "बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण" है कि कप्तान विराट कोहली को रोहित शर्मा पर अपडेट के बारे में कुछ पता नहीं है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स शो क्रिकेट कनेक्टेड पर बात करते हुए कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि वह कप्तान हैं। विराट कोहली एक प्रेस कांफ्रेंस में गए हैं, उन्होंने मीडिया को बताया है कि उन्हें अपडेट के बारे में कुछ पता नहीं था।' हालांकि गंभीर ने कहा, इसको लेकर फीजियो, हेड कोच और सलेक्टर्स के बीच तालमेल होना चाहिए।

कप्तान को अपडेट न होना दुर्भाग्यपूर्ण
गंभीर आगे कहते हैं, 'इन सभी लोगों को एक ही लाइन पर होना चाहिए था और आपके मुख्य कोच को वास्तव में उस मोर्चे पर विराट कोहली को अपडेट करना चाहिए था कि रोहित शर्मा पर ताजा क्या है। आप प्रेस कॉन्फ्रेंस में जा रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें रोहित शर्मा की चोट के बारे में कोई अपडेट नहीं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि रोहित आपकी टीम का मुख्य खिलाड़ी है। ऐसे में जितना संभव हो कम्यूनिकेशन बना रहना चाहिए।' बताते चलें रोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन मैच खेले थे, जिसमें दो बार आराम करने की सलाह दी गई थी क्योंकि उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट थी और फिर बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के बजाय रोहित रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) चले आए।

कोहली ने कही थी ये बात
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत से पहले, कोहली ने कहा था कि रोहित की चोट पर प्रतीक्षा खेल आदर्श नहीं है। कप्तान ने यह भी कहा था कि रोहित की चोट के बारे में "स्पष्टता की कमी" है। हालांकि, उसी दिन, बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति जारी की जिसमें कहा गया था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे क्योंकि उन्हें अपने बीमार पिता के पास जाना था। पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी कहा कि खिलाड़ी और कप्तान के बीच कम्यूनिकेशन न होना एक बड़ी कमी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari