टीम इंडिया ने श्रीलंका को लगातार 3 मैचों में धोते हुए टेस्‍ट के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्‍जा कर लिया है। अब इतनी बड़ी जीत की खुशी कुछ खास अंदाज में ही सेलीब्रेट होनी चाहिए। तो जनाब कैप्‍टन विराट कोहली ने कुछ ऐसा ही किया। वो एक लड़की के साथ खूब जमकर नाचे। नहीं जनाब वो अनुष्‍का नहीं थीं।

श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और धोनी नाबाद धुंआधार पारियों के दम पर 6 विकेट से जीत लिया। वैसे इस जीत में जसप्रीत बुमराह का रोल बल्लेबाजों से भी ज्यादा रहा। रविवार को हुए तीसरे वनडे में बुमराह ने सिर्फ 17 रन देकर श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों को निपटा दिया। बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी ने श्रीलंका को संभलने को मौका ही नहीं दिया।

 

इस शानदार जीत के साथ ही विराट एण्ड कंपनी ने श्रीलंका को नानी याद दिला दी। देश से बाहर टेस्ट और वनडे सीरीज एक साथ जीतने का मौका कम ही मिलता है। ऐसे में जानदार सेलीब्रेशन तो बनता है। तो फिर कप्तान विराट कोहली ने किया भी वही। मैच जीतने के बाद रात में होटल पर उन्होने अंग्रेजी गानों की धुनों पर जमकर डांस किया।


बुमराह ने खोला राज, मलिंगा से ही सीखा और श्रीलंका को धो डाला

इस डांस के दौरान विराट के डांस स्टेप उनके नहीं थे, बल्कि वो मोहम्मद शमी की क्यूट बेटी आयराह के डांस को फॉलो कर रहे थे। शमी की क्यूट लिटिल डॉटर आयराह डीजे की धुन पर तरह के प्यारे डांस स्टेप कर रही थीं और विराट कोहली उसे फॉलो कर रहे थे। इस मस्ती भरे डांस में विराट और क्यूट आयराह ने अपने डांस और अदाओं से वहां मौजूद सबका दिल जीत लिया। मोहम्मद शमी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर जैसे ही यह वीडियो डाला, वहां भी इस वीडियो को देखने और शेयर करने वालों की लाइन लग गई। जरा एक बार आप भी तो देखिए विराट और नन्हीं आयराह का यह मजेदार वायरल डांस वीडियो।

 

 

 

सचिन तेंदुलकर के ये 4 दमदार रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ने का सपना देखता है हर क्रिकेटर

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे 9 विकेट और दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता था। यूं तो अब टीम इंडिया के ऊपर किसी तरह का प्रेशर नहीं है, लेकिन फिर विराट, धोनी और रोहित के बल्ले और बुमराह की गेंद श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने को मचल रही होगी।

दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्लेबाजों की हालत खराब

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra