टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक बच्चा कोरोना से बचने के तरीके बता रहा।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के अपील की। इसके लिए उन्होंने एक बच्चे का वीडियो साझा किया, जो सबको कोरोना से बचाव के तरीके बता रहा। सहवाग ने ट्वीट किया, 'यह हम सभी के लिए अभी भी सबसे महत्वपूर्ण चीज है। एक बच्चा इसे खूबसूरती से समझा रहा है। कृपया उसकी बात सुनें और उसका अनुसरण करें।'

सहवाग ने शेयर किया वीडियो

सहवाग ने बच्चे के वीडियो के साथ एक ट्वीट में लोगों से कहा कि, सभी नियमित रूप से हाथ धोते रहें, घर पर रहें, सैनिटाइजर रखें और मास्क पहनें। शुक्रवार को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई फेमस खिलाडिय़ों से बात की। जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जैसे 49 प्रतिष्ठित खेल हस्तियां शामिल थी। इसमें सचिन तेंदुलकर, सहवाग और विराट कोहली ने भी हिस्सा लिया था।

IMPORTANT MESSAGE-
This is still the most important thing for all of us. A child is explaining this beautifully. Please do listen to him and follow his advice. #Covid_19 pic.twitter.com/omeFMN32O9

— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 6, 2020वीरू ने जलाया दिया

एक दिन पहले वीरू ने पीएम मोदी के दिए जलाने की अपील का समर्थन किया था। सहवाग ने लाइट बंद करके दिए जलाए। इसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर भी पोस्ट की। सहवाग ने लिखा, 'प्रत्येक और हर एक व्यक्ति के साथ एकजुटता में जो अपनी भूमिका निभा रहा है। हम सब इसमें एक साथ हैं और इसे जल्द ही दूर करेंगे। ओम शांति शांति शांति।

प्लेयर्स का मिला समर्थन

रविवार को खेल जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी का साथ दिया। मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की थी कि रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करके दीया, मोमबत्ती या टॉर्च जलाएं। मोदी की इस अपील का असर पूरे देश में दिखा। आम हो या खास, सभी ने इस संकल्प में भाग लिया। भारतीय खेल जगत की तमाम हस्तियों ने दिए जलाते हुए तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पेश की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari