चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के लिए नया कोच चुना जाना है। अनिल कुंबले का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है लेकिन अभी तक वीरेंद्र सहवाग इस रेस में आगे चल रहे हैं। इस बीच सहवाग ने बीसीसीआई को जो आवेदन भेजा है वो सिर्फ दो लाइन का है। ऐसे में बोर्ड ने सहवाग से डिटेल सीवी की मांग की है।

नहीं अटैच किया सीवी
एक इंग्लिश मीडिया में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, सहवाग ने अपनी सीवी में लिखा है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवेन पंजाब में मेंटर और कोच। इन लड़कों (इंडियन प्लेयर्स) के साथ क्रिकेट खेल चुका हूं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सहवाग ने अपने एप्लीकेशन के साथ कोई फॉर्मल सीवी अटैच नहीं किया है। इसके बाद बोर्ड की ओर से उनसे डिटेल सीवी भी अटैच करने के लिए कहा गया है। डिटेल सीवी आने के बाद सहवाग को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

 

लंदन से ही होगा इंटरव्यू
सहवाग फिलहाल इंग्लैंड में हैं। एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ  मैच के दौरान वे कमेंट्री करते हुए नजर आए। उनके साथ सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर भी कमेंट्री करते दिखे थे। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी बनाई है, जिसमें सौरव, सचिन और वीवीएस लक्ष्मण हैं। इन्हें ही नया कोच चुनना है। बताया जा रहा है कि कोच के लिए ये तीनों लंदन से ही इंटरव्यू लेंगे। सहवाग स्काइप के जरिए इंटरव्यू के लिए जुड़ेंगे।

 

कैसे होगा सेलेक्शन?
25 मई को इस पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी इंटरव्यू लेगी। एडवाइजरी कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी के इंडिया-पाकिस्तान मैच के बाद ही अगले कोच के लिए आए आवेदनों पर विचार करेगी।

 

ये बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कोच
वीरेंद्र सहवाग: टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने टीम इंडिया का कोच बनने की इच्छा जताई है। बाकायदा अप्लाई भी कर दिया है।

 

टॉम मूडी: फॉर्मर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी श्रीलंका टीम के कोच रहे हैं। साथ ही कोच के तौर पर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए हैं।

 

लालचंद राजपूत: फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर पहले भी टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर वे टीम में अपने योगदान देने के कारण मशहूर हुए थे।

 

रिचर्ड पाइबस: इंग्लैंड में पैदा हुए रिचर्ड पाइबस पाकिस्तान और बांग्लादेश के कोच रह चुके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर के तौर पर उनका कार्यकाल जनवरी 2017 में खत्म हुआ।

 

डोडा गणेश: डोडा गणेश इंडिया की ओर से 4 टेस्ट और एक वनडे खेल चुके हैं।

 

अनिल कुंबले: कहा जा रहा है कि टीम के मौजूदा कोच अनिल कुंबले का भी कुछ चांस बन सकता है। 100 परसेंट रिकॉर्ड के बावजूद बीसीसीआई अगर नया कोच रखने पर अड़ा रहा तो कुंबले का पत्ता कट सकता है।

तो पाकिस्तान नहीं खेल पाएगा 2019 का वर्ल्डकप

 

राहुल द्रविड़: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच के लिए उपयुक्त विकल्प माने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने इस दौड़ से खुद को अलग कर लिया है।

मानो न मानो! क्रिकेट के ऐसे भी हैं रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra