क्रिकेट प्रेमियों को दिल्‍ली रणजी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसी जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे समय से बाहर चल रहे आक्रामक क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग रणजी मैच में दिल्‍ली की टीम से नहीं खेलेंगे। ऐसा सुनने में आया है कि सहवाग इस बार रणजी के लिए नई टीम की तलाश में हैं। ऐसे में वह दिल्‍ली की टीम को छोड़ किसी नए राज्‍य की टीम को तलाशने में लग गए हैं।

ये हो सकता है कारण
बताया जा रहा है कि इसपर उन्होंने गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है। सहवाग के दिल्ली की टीम को छोड़ने का एक कारण ये भी है कि वह घरेलू टीम में जूनियर क्रिकेटर्स के लिये रास्ता साफ करना चाहते हैं। इस वजह से वह इसपर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार आगामी सत्र के लिए यह पूर्व भारतीय बल्लेबाज अन्य राज्य संघों की पेशकश पर भी जोरदार तरीके के साथ विचार करने में लगे हुए हैं.
सफल बल्लेबाजों में से रहे हैं एक
गौरतलब है वीरेंद्र सिंह सहवाग भारत की ओर से खेलने वाले दिल्ली के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। तीनों ही प्रारूपों में इन्होंने अब तक 17000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच भी इनकी लोकप्रियता कुछ कम नहीं है। अब तक वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और अधिकतर में सफलता भी पाई है।
बीता रणजी सत्र रहा था काफी अच्छा
इस बल्लेबाज के लिये बीता रणजी सत्र काफी अच्छा साबित हुआ था। इन्होंने आठ मैचों में 51.63 की औसत से 568 रन बनाये थे। इसके साथ ही सहवाग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गौतम गंभीर से सिर्फ एक रन पीछे रहे थे। याद दिला दें कि सहवाग 1997-98 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आगमन के बाद से दिल्ली की टीम से जुडे हुए हैं। ऐसे में उनका टीम को छोड़ना एक बड़ा फैसला साबित हो सकता है।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma