बॉलीवुड फिल्‍मों के दीवानों को फिलहाल अब हर 2 अक्‍टूबर यानी गांधी जयंती पर एक फिल्‍म देखने को मिलेगी। ये फिल्‍म होगी निर्देशक विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित। दरअसल ऐसी जानकारी दी है खुद विशाल भारद्वाज ने। उनका कहना है कि अब वो इसे एक परंपरा बना देंगे। हर साल गांधी जयंती के मौके पर दर्शकों को उनकी फिल्‍म देखने का मौका मिलेगा।

बीते साल का अब तक है रिकॉर्ड
बीते सालों पर गौर करें तो विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'हैदर' पिछले साल दो अक्टूबर को रिलीज हुई थी। उसके बाद इस साल इसी तारीख पर  उनकी लिखी और प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'तलवार' रिलीज होने वाली है। इस बारे में इस फिल्मकार का कहना है कि अब वे इसे परंपरा बना देंगे। अगले साल और उसके बाद में आने वाले सालों में भी लोगों को 2 अक्टूबर पर नई फिल्म देखने को मिलेगी।
 
इसपर बेहद उत्साही रहते हैं विशाल
एक रिपोर्ट के अनुसार विशाल इस तारीख को लेकर बेहद उत्साही रहते हैं। बीते साल फिल्म 'हैदर' से उन्हें सुखद आश्चर्य अनुभव हुआ था और इस साल फिल्म 'तलवार' पर 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में उन्हें और उनकी फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं हासिल हुई हैं। अब वे हर दो अक्टूबर यानी गांधी जयंति पर फिल्म लाना चाहते हैं।'
ऐसी थी बीती फिल्में
याद दिला दें कि फिल्म 'हैदर' में शाहिद कपूर, केके मेनन, श्रद्धा कपूर और तबु ने काम किया था। वहीं फिल्म 'तलवार' को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है।  इसमें तबु के अलावा इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, नीरज कबी भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2008 में नोएडा में हुए डबल मर्डर केस पर आधारित है। इसे इसी महीने हुए 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में दिखाया गया था, जहां इसकी खूब तारीफ हुई।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma