शेक्सपीयर के प्ले‍ पर बेस्ड कई फिल्में बना चुके फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज अब रियल लाइफ इंसीडेंटस पर बेस्ड फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.


न्यूज मिली है कि विशाल भारद्वाज 1999 के कंधार प्लेन हाइजैक इंसीडेंट पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. उनके एक क्लोज र्सोस ने बताया, विशाल काफी लंबे समय से इस इंसीडेंट पर फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट भी रेडी है. फिलहाल वह अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘हैदर’ की शूटिंग में बिजी हैं.  इसके बाद ही वह इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे.


फिल्म ‘हैदर’ भी शेक्सपियर के प्ले 'हैमलेट' पर बेस्ड  है. उनकी फिल्म ‘मकबूल’ और ‘ओंकारा’ की स्टोरी भी शेक्सपियर के नॉवेल 'मैकबेथ' और 'ओथेलो' से इंस्पायर्ड थी. विशाल ‘कंधार कांड’ पर बेस्ड अपनी फिल्म को हॉलीवुड डायरेक्टर बेन एफलेक की ऑस्कर विनर फिल्म ‘आर्गो’ की स्टाइल में फिल्माना चाहते हैं. 24 दिसंबर, 1999 को काठमांडू से दिल्ली आ रहे इंडियन एयरलाइंस के प्लेन को टैरेरिस्ट्स ने हाइजैक कर लिया. हाइजैकर्स प्लेन को कंधार ले गए. होस्टेज को रिलीज करने के बदले उन्होंने इंडिया की जेलों में बंद तीन बैडली नोन टैरेरिस्ट्स मसूद अजहर, उमर शेख और मुश्ताक अहमद जारगर को छोडऩे की  डिमांड की थी. एक वीक तक चली बातचीत के बाद आखिर इंडियन गवरमेंट को सरेंडर करके उनकी डिमांड एक्सेप्ट करनी पड़ी. प्लेन में उस समय 176 पैसेजर सवार थे.   

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra