लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन खेले गए चेस नेशंस कप में भारत के विश्वनाथन आनंद को पहली जीत मिल गई। हालांकि भारत का एक मुकाबला ड्रा हो गया तो अमेरिका के हाथों हारना पड़ा।

चेन्नई (पीटीआई)। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने गुरुवार को FIDE-Chess.com पर ऑनलाइन खेले जा रहे नेशंस कप में पहली जीत दर्ज की। आनंद ने रूस के इयान नेपोम्नियाची को मात्र 17 चालों में मात दी, मगर पांचवें राउंड में मुकाबला 2-2 से ड्रा हो गया। दिन के अपने दूसरे मैच में, भारत छठे राउंड में यूएसए से 1.5-2.5 से पीछे रह गया। भारत के बी अधिबन को अमेरिका के वेस्ली से हारना पड़ा। आनंद, विदित गुजराती और कोनेरू हम्पी ने क्रमश: हिकारू नाकामुरा, फैबियानो कारूआना और इरिना क्रुश के खिलाफ ड्रा खेला।

भारत का ऐसा रहा प्रदर्शन

आनंद ने रूस के खिलाफ टाई में भारत के लिए टोन सेट करने के लिए सिर्फ 17 चालों में नेपोम्नियाची पर बढ़त बना ली थी। हालाँकि, अधिबन और डी हरिका ने क्रमश: सेर्गेई कारजाकिन और ओल्गा गिर्या के खिलाफ अपने खेल ड्रॉ किए, उसके बाद व्लादिस्लाव आर्टेमिएव ने पी हरिकृष्णा पर शानदार जीत के साथ रूस के लिए ड्रॉ निकाला।

चीन का वर्चस्व कायम

राउंड फाइव में अन्य खेलों में, चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 2.5-1.5 से हराया जबकि यूरोप ने शेष विश्व को एक समान अंतर से हराया। छठे दौर में, चीन ने रेस्ट वर्ल्ड को 3.5-0.5 को पछाड़कर अपना वर्चस्व कायम रखा और 11 मैच अंकों और 16.5 बोर्ड अंकों के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति बनाए रखी।

भारत पांचवें स्थान पर

भारत 2 मैच अंकों और 10 बोर्ड अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। भारत को बुधवार को तीसरे और चौथे दौर में समान रूप से 1.5-2.5 के अंतर से यूरोप और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से अपने मैच हारकर दोहरा झटका लगा। ये प्रतियोगिता डबल राउंड रॉबिन के आधार पर खेली जा रही। जिसमें टॉप् दो टीमें "सुपर-फाइनल" में खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari