पांच बार के विश्‍व चैंपियन विश्‍वनाथन आनंद एक बार फ‍िर चैलेंजर की भूमिका में उतरने को तैयार हैं. आनंद मौजूदा चैंपियन मैगनस कार्लसन के खिलाफ विश्‍व शतरंज चैंपियनशिप की यहां होने वाली पांचवीं बाजी में जीत के प्रबल दावेदार बनकर खेलने को उतरेंगे. अभी चार बा‍जियों में दोनों खिलाड़‍ियों ने एक-एक जीत दर्ज की है जबकि दो अन्‍य मैच ड्रॉ ही रहे हैं.

इस बार दिख रहा है आनंद का पलड़ा भारी
इस तरह से मुकाबला 2-2 से फिलहाल बराबरी पर है. वहीं पिछली बार से उलट इस बार लगता है कि आनंद का पलड़ा भारी है. गौरतलब है कि चेन्नई में पिछली विश्व चैंपियनशिप में भारतीय स्टार बुरी तरह से हार गया था. वहीं अगर देखें तो चेन्नई में भी चार बाजियों के बाद स्कोर 2-2 से बराबर था, लेकिन सबसे बड़ा अंतर था कि तब कार्लसन ने आनंद को परेशानी में डालना शुरू कर दिया था. इस वजह से यह भारतीय पांचवी और छठी बाजी से हाथ धो बैठा था.  
दिख रही है कुछ उलटी ही कहानी
इसके बाद मैगनस कार्लसन को मुकाबला जीतने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. इस बार भी इसका ठीक उलटा ही लग रहा था. शुरुआत में आनंद की चाल बहुत अच्छी नहीं दिखी. सफेद मोहरों से खेलते हुए उन्होंने पहली बाजी ड्रा करवा ली और फिर दूसरी बाजी में वह हार ही गये.
फिर से सफेद मोहरों से खेलेंगे आनंद
गौरतलब है कि हर दो बाजियों के विश्राम का दिन होता है. इसको देखते हुए आनंद ने नए सिरे से रणनीति तैयार की. उन्हें इसका बहुत हद तक फायदा भी मिला और इस तरह से वह तीसरी बाजी में जीत दर्ज करने को शानदार वापसी करने में सफल भी रहे. उन्होंने नार्वे के खिलाड़ी को अपनी बेहतरीन चालों से बुरी तरह से फंसा दिया और उन्हें वापसी का कोई मौका लेने नहीं दिया. इसके बाद नंबर आया कार्लसन का. उन्होंने कार्लसन को भी चौथी बाजी में ड्रा पर रोक दिया. अब पांचवीं बाजी कल खेली जानी है. इसमें विश्वनाथन आनंद एक बार फिर से सफेद मोहरों से खेलेंगे और फिर से जीत दर्ज कराने की भरपूर कोशिश करेंगे.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma