RANCHI: राजधानी रांची के ऐतिहासिक बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है और अब साज-सज्जा युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रघुवर दास 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण करेंगे। राजधानी के बड़ा तालाब के बीचों-बीच स्थापित होने वाले इस प्रतिमा का निर्माण देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार और उनकी टीम ने किया है। अष्टधातु से बनी इस मूर्ति की ऊंचाई 33 फ ट है और पिछले दिनों तीन भागों में बांट कर इसे रांची लाया गया था और वेल्डिंग कर प्रतिमा को खड़ा किया गया है। अब अंतिम चरण में प्रतिमा की पॉलिश, बेस और गोलंबर में ग्रेनाइट लगाने का काम पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रघुवर दास 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

किया जा रहा सौंदर्यीकरण

बड़ा तालाब के चारों ओर फ टपाथ बनाने के साथ ही सौंदर्यीकरण का काम भी नगर-निगम की ओर से कराया जा रहा है। इस काम को पूरा होने में लगभग एक साल लगने की संभावना है। गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2018 में ही मुख्यमंत्री स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करना चाहते थे, लेकिन जिस कंपनी को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी थी, उस कंपनी ने काफी धीमा काम किया, जिसके कारण पिछले दिनों राज्य सरकार ने पुरानी कंपनी को काम से हटाकर नई कंपनी को जिम्मेवारी सौंपी है।

Posted By: Inextlive