भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज जीत-हार से ज्यादा पिच को लेकर चर्चा में है। मेहमान इंग्लैंड पिछले दो मैच हार गए और उनकी शिकायत है कि गेंद काफी घूम रही है। पिच को लेकर हो रही इस बहस में अब विवियन रिचर्ड्स भी कूद गए और उन्होंने पिच की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टर्निंग पिच को लेकर काफी चर्चा है। एक तरह भारतीय खेमा जहां पिच के पक्ष में खड़ा है वहीं इंग्लिश टीम और उनके पूर्व क्रिकेटर टर्निंग विकेट की आलोचना कर रहे। इस बहस में अब वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स भी शामिल हो गए। हालांकि रिचर्ड्स ने पिच का फेवर किया और कहा कि वह अंतिम टेस्ट में भी इसी तरह का विकेट देखना चाहते हैं।
रिचर्ड्स को यह भी लगता है कि कठिन परिस्थितियों के बारे में शिकायत करने के बजाय बल्लेबाजों को इन परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करने की आवश्यकता है।

पिच की आलोचना करने से कुछ नहीं होगा
रिचर्ड्स ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'मुझे हाल ही में भारत में खेले गए टेस्ट मैच के बारे में सवाल पूछे गए। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच काफी चर्चा में रहा। मैं वास्तव में इस सवाल को लेकर थोड़ा उलझन में हूं क्योंकि जिस विकेट पर वे खेल रहे थे, उसकी लगातार आलोचना किए जा रहे हैं। मुझे बस लगा कि जो लोग कराह रहे हैं, मेरी राय में, उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि पहले बल्लेबाज उछाल वाली पिचों पर खेलने से डरते थे, बाद में उन्होंने इसे अपनी आदत बना लिया। इसी तरह टर्निंग विकेट को भी लेना चाहिए।'

टर्निंग विकेट पर खेलने की आदत डालें
वेस्टइंडीज के दिग्गज ने आगे कहा, 'इसे टेस्ट मैच क्रिकेट नाम इसीलिए दिया गया था, क्योंकि यहां मन और इच्छा की परीक्षा होती है। और बाकी सब कुछ जो आपके साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है। शिकायतें यह हैं कि विकेट बहुत अधिक घूम रहा है। लोग यह भूल जाते हैं कि यदि आप भारत जा रहे हैं, तो आपको यह उम्मीद करनी चाहिए कि आप स्पिन के खिलाफ खेलने जा रहे हैं। आपको मूल रूप से यह जानने के लिए तैयार करना चाहिए कि आप क्या करने जा रहे हैं। ऐसे में आलोचना करने के बजाए इंग्लैंड को स्पिन के खिलाफ खेलने के तरीकों में बदलाव करना चाहिए।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari