चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो और भारत की घरेलू क्रिकेट लीग आइपीएल का अगले दो सत्र के लिए साथ होगा। बीसीसीआइ की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि चार दिन पहले आइपीएल की मुख्य प्रायोजक के तौर पर करार करने वाली कंपनी वीवो ने गुरुवार को जरूरी बैंक गारंटी जमा कर दी।


बीच में ही खत्म हुआ पेप्सी से करारपेप्सीको के 2017 में खत्म होने वाले पांच साल के करार के बीच से ही हटने के बाद वीवो ने आइपीएल का हाथ थामा है। अब वीवो आइपीएल के अगले दो सत्र 2016 और 2017 के लिए मुख्य प्रायोजक बन गई है। आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने जताई खुशीकरार पर खुशी जताते हुए आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, 'हम इस बात को लेकर खुश हैं कि वीवो का आइपीएल के साथ करार हुआ है। अब आइपीएल को वीवो आइपीएल के रूप में रूप में जाना जाएगा। वीवो दुनिया की बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है। हम आशा करते हैं कि इस करार से आइपीएल में नई ऊर्जा आएगी और चीनी कंपनी लीग की बेहतरी की दिशा में काम करेगी।'Agency

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh