चाइनीज हैंडसेट मेकर कंपनी वीवो एक हफ्ते बाद दुनिया का पहला 6जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी। Vivo का यह XPlay स्‍मार्टफोन 1 मार्च को लॉन्‍च होगा हालांकि लॉन्‍चिंग से पहले इसकी एक इमेज लीक हो गई है।

क्या-क्या मिलेगी सुविधा :-
- 6GB रैम से फोन में हैंग होने की समस्या नहीं होगी।
- रैम इतनी ज्यादा है कि यूजर्स एकसाथ ढेरों एप्स एक्सेस कर पाएंगे।
- अन्य स्मार्टफोन की तुलना में कई गुना ज्यादा एप्स इन्स्टॉल करने की सुविधा।
- हाई ग्राफिक्स और भारी-भरकम गेम्स आसानी से रन कर सकेंगे।
- स्मार्टफोन के एप्स क्विक रिस्पॉन्स करेंगे।

प्रोसेसर भी है जबरदस्त :-

- वीवो कंपनी ने अपने इस हैंडसेट में एडवांस प्रोसेसर दिया हुआ है।
- इस फोन में Snapdragon 820 प्रोसेसर होगा।
- स्नैपड्रैगन कंपनी का ये सबसे एडवांस प्रोसेसर है।
- 6जीबी LPDDR3 रैम के साथ ये प्रोसेसर जबरदस्त स्पीड देगा।

यह फीचर्स भी होंगे उपलब्ध :-

- वीवो कंपनी ने अपने Xplay में 6-inch Quad HD डिस्प्ले दिया है।
- हैंडसेट में डुअल कर्व्ड एज भी होगा।
- इसमें 16एमपी का रियर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
- बैटरी की बात करें तो इसमें 4300mAh की बैटरी मिलेगी।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari