Vizag Gas Leak विशाखापत्‍तनम में संयंत्र में हुए गैस लीक के चलते मृतकों की संख्‍या बढ़ गई है वहीं बड़ी संख्‍या में लोग एडमिट कराए गए हैं। केंद्र व राज्‍य जहां स्थिति पर नजर रखे हुए हैं वहीं राहत व बचाव कार्य जारी है।

कानपुर। Vizag Gas Leak: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्‍तनम में गैस लीक हादसे में नौ लोगों की जान गई है व 100 लोग हॉस्पिटल में एडमिट करवाए गए हैं। यह हादसा संयंत्र से स्‍टाइरीन लीक होने की वजह से हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जगनमोहन रेड्डी मौके पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ राहत व बचाव कार्य में लगी है। आइए आपको बताते हैं कि स्‍टाइरीन क्‍या है व शरीर पर इसका क्‍या असर हो सकता है।

What is styrene?

यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार स्टाइरीन एक ज्वलनशील तरल है जिसका उपयोग पॉलीस्टीरिन प्लास्टिक, फाइबरग्लास, रबर और लेटेक्स बनाने के लिए किया जाता है। यह कुछ फलों, सब्जियों, मीट, नट्स और पेय पदार्थों में स्वाभाविक रूप से होता है। स्टाइरीन का उपयोग इन चीजों में होता है: इन्सुलेशन, पाइप्स, ऑटोमोबाइल पार्ट, प्रिंटिंग कार्टिज और कॉपी मशीन टोनर, फूड कंटेनर्स, पैकेजिंग, कारपेट बैकिंग, लगेज, जूते, खिलौने, फ्लोर वैक्‍स और पॉलिश। सिगरेट व गाडि़यों से निकलने वाले धुएं में भी स्‍टाइरीन होता है।

Where is styrene found?

उपभोक्ता उत्पाद - सिगरेट, और कई पैकेजिंग, घरेलू और निर्माण उत्पाद
हवा - स्टाइरीन-आधारित उत्पादों, सिगरेट, वाहन निकास और प्रतिलिपि मशीनों से उत्सर्जन
भोजन और पानी - स्वाभाविक रूप से होने वाले स्रोतों या संदूषण से

स्टाइरीन के संपर्क में आने पर शरीर पर पड़ने वाला प्रभाव

लघु अवधि: स्‍टाइरीन के एक्सपोजर का कारण बन सकता है: आंखों, त्वचा और नाक में जलन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रभाव, श्वसन प्रभाव
दीर्घावधि: स्टाइरीन के लंबे समय तक संपर्क का कारण बन सकता है: केंद्रीय तंत्रिका तंत्र और गुर्दे पर असर, सिर दर्द, डिप्रेशन, थकान और कमजोरी, बहरापन, संतुलन और एकाग्रता की समस्याएं, कैंसर

Live Vizag Gas Leak: विशाखापत्तनम की केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से 9 की मौत और 300 लोग अस्पताल में भर्ती, पीएम मोदी ने दुख जताया, सीएम वाइजैग होंगे रवाना

Vizag Gas Leak: जिस केमिकल फैक्ट्री से हुआ गैस का रिसाव, जानिए उसका इतिहास, इसका मालिक है विदेशी

Posted By: Inextlive Desk