वोडाफोन इंडिया ने दिल्‍ली एनसीआर के उपभोक्‍ताओं के लिए नई नेशनल रोमिंग स्‍कीम पेश की है। कंपनी की यह स्‍कीम ग्राहकों के लिए काफी लुभावनी है। यह स्‍कीम दिल्‍ली के एनसीआर में रहने वाले सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए लाई गई है।


यह है स्कीमवोडाफोन इंडिया ने यह स्कीम अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई है। इस स्कीम के तहत सभी प्रीपेड उपभोक्ता मात्र 32 रुपये में निशुल्क इनकमिंग और मात्र 80 पैसे प्रति मिनट में लोकल आउटगोइंग की सुविधा उठा सकेंगे। ग्राहक विभिन्न वैधता और टॉक टाइम के लिए 35 से 205 रुपये की रोमिंग स्कीम सेलेक्ट कर कते हैं। यह स्कीम कंपनी दिल्ली के एनसीआर के उपभोक्ताओं की गर्मियों की छुट्टी को और रोमांचक बनाने के लिए लाई है। कंपनी ने रोमिंग पैक की एक्सटेंड वैलिडिटी की सुविधा भी पेश की जिसके द्वारा ग्राहक रोमिंग की चिंता किए बिना अपनी छुट्टियां एक्सटेंड करके इन स्कीम का मजा उठा सकते है।छुट्टियां होगी मजेदार
कंपनी की यह स्कीम दिल्ली के एनसीआर के ग्राहकों और वहां घूमने आए ग्राहकों की छुट्टियां और मजेदार बना देगा क्योंकि अब रोमिंग में मोबाइल फोन का उपयोग करने पर ग्राहकों को ज्यादा विचार नहीं करना पडे़गा। वोडाफोन इंडिया के दिल्ली एवं एनसीआर के बिजनेस हेड अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह ऑफर पेश किए गए हैं, ताकि शहर के बाहर यात्रा के लिए अपने फोन के इस्तेमाल के बारे में ग्राहकों को एक बार भी सोचना ना पड़े। उनका कहना था कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले उनके 50 फीसदी ग्राहक छुट्टियां मनाने या अपने होमटाउन जाने के लिए शहर से बाहर जाते हैं। ऐसे में कंपनी को विश्वास है कि ये नए ऑफर ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे।

Posted By: Ruchi D Sharma