JAMSHEDPUR: जमशेदपुर की युवा टीम 'वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी' ने अनोखे अभियान 'मानवता की दीवार' की शुरुआत की है। इसके तहत बिष्टुपुर स्थित डीएम मदन स्कूल के पास एक दीवार पर हैंगर लगाकर लोगों से अपने पुराने कपड़े, जूते व अन्य सामग्री छोड़ने की अपील की गई है। बुधवार से शुरू हुई इस अनोखी पहल में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कई जरूरत की चीज देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। 'वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी' के संस्थापक हरि सिंह के अनुसार आम तौर पर ऐसा देखा जाता है कि हर घर में कुछ पुराने कपड़े, जूते, चप्पल या अन्य जरूरत के सामान पड़े रहते हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के फुटपाथों पर गरीब लाचार लोग खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर होते हैं जिनके शरीर पर कपडे़ और पहनने को चप्पल नहीं होते। ऐसे जरूरतमंदों को देखते हुए झारखंड में पहली बार अनोखे अभियान की शुरुआत कर शहर के लोगों से अपील की गई कि वे अपने ठंड के पुराने कपडे़, जूते, चप्पल व अन्य चीजों को लाकर 'मानवता की दीवार' पर छोड़ सकते हैं। उक्त सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम युवा जोश से भरी हमारी टीम करेगी। अभियान को सफल बनाने में महेश, अजय, मोहन, विमल, करण, सुधांशु, निसार, कमल, अंकिता, सुधा, निधि, नेहा, पूजा, सिमरन, किंजल, अंजना व अन्य शामिल हैं।

Posted By: Inextlive