जर्मन ऑटोमोबाइल मेन्युफैक्चरर फॉक्सवेगन ने मुंबई में स्पोर्टी लुक्स वाली प्रीमियम हैचबैच क्रॉस पोलो कार इंडियन मार्केट में उतार दी है. इस कार में 1.2 लीटर टीडीआई इंजन और 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है और इसे खरीदने के लिए आपको खर्च करने होंगे Rs. 7.75लाख.


फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो लॉन्च पर कंपनी के एमडी-पैसेंजर कार अरविंद सक्सेना ने कहा, "इसे खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो स्पोर्टी ‌डिजाइन के सा‌थ प्रीमियम हैचबैक कार चाहते हैं."इस कार का दिल्ली-एक्स शोरूम प्राइस है Rs.7.75 लाख. तो चलिए देखते हैं क्या है इस नई प्रीमियम हैचबैक फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो में खास.

इस कार में मिलेगा 1.0 लीटर टीडीआई इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स.Exteriorsइसके एक्सटीरियर्स,लुक्स और डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने शानदार सिल्वर लुक के साथ फ्रंट एंड रियर बंपर दिए हैं. इसके अलावा 5 स्पॉक एलॉय व्हील्स, ब्लैक लुक में हैलोजन हैडलैम्प, वाइडस्क्रीन के लिए हीट रिजिस्टेंट ग्लास की भी फैसिलिटी दी है.
Interiors
कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी काफी फीचर्स एड किए हैं. स्टीयरिंग हैंडल, ‌गियर नैब और हैंडब्रेक लिवर हैंडल को लेदर के साथ कवर किया गया है.इसके अलावा इस कार में क्लिमेट्रॉनिक ऑटोमेटिक एयरकंडिशनर, यूएसबी सपोर्ट के साथ आरसीडी 320 म्यूजिक सिस्टम, एमएफडी (मल्टी फंक्शनन डिस्प्लेस) की फैसिलिटी दी गई है. सिक्योरिटी के प्वाइंट ऑफ व्यू से देखा जाए तो इस नई कार में एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए डुअल फ्रंटल एयरबैग जैसे फीचर्स देकर सबका ध्यान रखा गया है. Posted By: Surabhi Yadav