ये एक लीटर तेल में कितना चलती है या फिर ये कितना माइलेज देती है. ये सवाल भारत में बहुत मायने रखता है. फॉक्सवैगन की एक्सएल 1 गाड़ी एक लीटर डीज़ल में 111 किलोमीटर चलती है.


ज्यादा से ज्यादा माइलेज हासिल करने के लिए इस कार को एयरोडायनेमिक डिज़ाइन किया गया है.ये विश्व की सबसे एयरोडायनेमिक कार भी है और इसे कार्बन फाइबर से बनाया गया है जिससे इस कार का वजन घटकर सिर्फ 800 किलो हो गया. ये कार सिर्फ दिखाने भर के लिए नहीं है. फॉक्सवैगन इस साल 250 ऐसी गाड़ियां अपने जर्मन उपभोक्ताओं को देने की योजना बना रही है.इन कारों को बेचा नहीं जाएगा बल्कि खास करार के साथ इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा. हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ये कार बाकी बाज़ारों में कब पहुंचेगी.

Posted By: Bbc Hindi