- चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया मो। नंबर

- यूथ वोटर्स को जोड़ने के लिए जेपी मेहता इंटर कॉलेज में स्पेशल कैम्पेन का शुभारंभ

VARANASI

अगर आपका नाम अभी तक वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब आपका नाम एक मिस्ड कॉल पर लिस्ट में शामिल हो सकता है। जी हां, छूटे हुए वोटर्स का नाम लिस्ट में शामिल करने के लिए चुनाव आयोग ने कवायद शुरू की है। आयोग की ओर से दस अंकों का एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इसके तहत एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूरा कर चुके युवा आसानी से वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ नंबर 9454468315 पर एक मिस्ड कॉल करना होगा। इसी प्रकार इससे जुड़ी हुई कोई भी शिकायत आयोग के टॉल फ्री नंबर 1800180150 पर की जा सकती है।

31 तक चलेगा अभियान

वोटर लिस्ट में युवा वोटर्स को जोड़ने और नाम सुधार के लिए शनिवार से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बूथ लेवल पर फ्क् जुलाई तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ जेपी मेहता इंटर कॉलेज में किया गया। शुभारंभ के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुशील कुमार गौड़, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय व अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट/स्वीप आईकान नीलू मिश्रा भी मौजूद थी।

चलेगा स्पेशल कैम्पेन

केन्द्रीय चुनाव आयोग की ओर से आयोजित अभियान के अन्तर्गत सभी बूथ सेंटर्स पर 9 और ख्फ् जुलाई को स्पेशल कैम्पेन चलाया जाएगा। सभी बूथ केन्द्रों पर मौजूद बीएलओ क्8 से ख्क् वर्ष के अर्ह वोटर फॉर्म नं.- म् से प्राप्त करेंगे।

हाइलाईटर

अब तक के आंकड़े

नगर निगम के वोटर्स -

क्0,99,भ्ब्ब् लाख कुल वोटर्स

क्0,7म्0म्ख्9 लाख पहले थे

ख्ख्,9ख्भ् हजार नये वोटर्स

भ्म्,क्भ्क् हजार ने किया था आवेदन

ब्ख्क् सौ का नाम संशोधन

फ्फ्,ख्ख्7 हजार नाम डिलीट

क्ख्,ख्ख्,ब्म्क् लाख टोटल पापुलेशन

पालिका रामनगर वोटर्स

ब्म्,ख्म्फ् हजार कुल वोटर्स वर्तमान में

ब्7,क्78 हजार पहले थे

ब्भ्फ् सौ नये नाम

फ्ख् ने संसोधन कराया

फ्म्8 सौ नाम डिलीट

9क्भ् सौ वोटर्स घटे

भ्0,क्भ्भ् हजार टोटल पापुलेशन

नगर पंचायत गंगापुर वोटर्स

भ्,म्9म् हजार कुल वोटर्स वर्तमान में

भ्,9भ्ख् हजार पहले थे

क्77 सौ नये नाम

ब्फ्फ् सौ नाम डिलिट

ख्भ्म् सौ वोटर्स घटे

7,7क्ख् हजार टोटल पापुलेशन

क्क्,भ्ख्,म्8ब् लाख वोटर्स वाराणसी जनपद में

क्ख्,80,ख्88 लाख पापुलेशन वाराणसी जनपद में वर्ष ख्0क्क् की जनगणना के अनुसार

आफिसियल वर्जन

वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए नये वोटर्स को क् से फ्क् जुलाई के बीच मौका दिया जा रहा है। युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इसका लाभ उठा सकते हैं।

मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय,

उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive