-इलाहाबाद बैंक ने स्थापना के 150 साल पूरे होने पर किया आयोजन

-बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल, चन्द्रशेखर आजाद पार्क से दिखाई गई हरी झंडी

ALLAHABAD: इलाहाबाद बैंक ने स्थापना के क्भ्0 साल पूरे होने पर मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक बनाने के उद्देश्य से रैली निकाली। चन्द्रशेखर आजाद पार्क से शुरू हुई रैली सिटी के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए गुजरी। इसमें कई सरकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा जागरूक शहरी शामिल हुए।

बैंक परिसर पहुंचने पर हुआ समापन

मतदाता जागरुकता दौड़ चन्द्रशेखर आजाद पार्क से शुरू होकर सिटी के विभिन्न रास्तों से होकर सिविल लाइंस स्थित बैंक परिसर पहुंचकर समाप्त हो गयी। दौड़ का शुभारम्भ चीफगेस्ट आयुक्त बादल चटर्जी एवं स्पेशल गेस्ट डीएम पी गुरू प्रसाद ने गुब्बारा व कबूतर उड़ाकर किया। इसमें सोलह सौ ब्वायज व ग‌र्ल्स के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। आरएसओ विजय कुमार ने बैज लगाकर अतिथियों का वेलकम किया।

Posted By: Inextlive