स्नातक और शिक्षक मतदाताओं के लिए चलाया जा रहा वोटिंग अभियान

आज से शुरू हो रहा अभियान, 6 नवंबर तक जमा करा सकते हैं फार्म

Meerut। विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए कल से अपना वोट बनवाइए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेरठ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/कमिश्नर मेरठ की ओर से निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है। आयोग के निर्देश पर पात्रता की शर्ते तय हो गई हैं। स्नातक एवं शिक्षक वोट बनवाने के लिए पात्र होंगे। 1 अक्टूबर से शुरू वोट बनवाने का कार्य 6 नवंबर तक चलेगा।

31 मतदान केंद्रों पर

मेरठ में 31 स्थानों (मतदान केंद्रों) पर आवेदक अपने वोट बनवा सकते हैं।

कमिश्नर के निर्देश पर जनपदों में सभी मतदान केंद्रों पर एक-एक डेजीग्नेटेड अफसर की तैनाती की गई है।

31 अतिरिक्त डेजीग्नेटेड अधिकारियों की भी तैनाती की गई है, जिन्हें किसी भी मतदान केंद्र पर तैनात अधिकारी के न पहुंचने की स्थित में भेजा जाएगा।

स्नातक चुनाव के लिए पात्रता

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तय शर्तो के मुताबिक 1 नवंबर 2016 तक ग्रेजुएट की डिग्री हासिल कर चुके भारत के नागरिक इस चुनाव के लिए पात्र वोटर होंगे।

पात्र आवेदक फार्म 18 के साथ अपना फोटो, एक आईडी के साथ ग्रेजुएशन की मार्कशीट अथवा डिग्री मतदान केंद्रों पर तैनात डेजीग्नेटेड अफसर के समक्ष जमा कराएंगे।

शिक्षक चुनाव के लिए पात्रता

शिक्षक चुनाव क्षेत्रों में व्यवस्था के अनुसार वही शिक्षक वोटर लिस्ट में शामिल होने के पात्र हैं जो गत 6 वर्षो में 3 वर्ष तक शिक्षक रहे हों।

10 तरह के शैक्षिक संस्थाओं में पढ़ा रहे सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षक, शिक्षक निर्वाचन के लिए वोट के पात्र हैं। इसके लिए पात्र शिक्षक को फार्म 19 भरना होगा।

यह संस्थाएं होंगी मान्य

विधि द्वारा स्थापित यूपी के सभी महाविद्यालय

यूपी से सभी डिग्री कॉलेज

यूपी के सभी इंटर कॉलेज

यूपी के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

उप्र के सभी 9 और 10 कक्षा वाले स्कूल

शिक्षकों के प्रशिक्षण के सभी सामान्य विद्यालय

समस्त शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

उप्र के सभी ऐसी शैक्षिक संस्थाएं जो ओरिएंटल भाषाओं में शिक्षण दे रही हैं

विधि द्वारा स्थापित सभी तकनीकि और व्यवसायिक शिक्षण संस्थाएं

अधिकृत संस्थाओं से मान्यता प्राप्त तकनीकि और व्यवसायिक शिक्षण संस्थाएं

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए वोटर लिस्ट में संशोधन की प्रक्रिया कल से संचालित हो रही है। नियत प्रावधानों के तहत शिक्षक और स्नातक वोटर्स आगामी मेरठ खंड शिक्षक और स्नातक निर्वाचन में शामिल हो सकेंगे।

रामचंद्र, एडीएम प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी

महत्वपूर्ण तिथियां

1 अक्टूबर-पब्लिक नोटिस का पब्लिकेशन (वोट बनना आरंभ)

15 अक्टूबर-नोटिस का फ‌र्स्ट री-पब्लिकेशन

25 अक्टूबर-नोटिस का सेकेंड री-पब्लिकेशन

6 नवंबर-फार्म नंबर 18 और 19 के जमा करने की अंतिम तिथि

19 नवंबर-ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल की तैयारी पूर्ण करने की तिथि

23 नवंबर-ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल का प्रकाशन

23 नवंबर से 8 दिसंबर-के बीच सुझाव और आपत्तियों को लिया जाएगा

26 नवंबर-सुझाव और आपत्तियों का निस्तारण होगा

30 दिसंबर-मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन

Posted By: Inextlive