-इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर करे अप्लाई

-स्मार्ट फोन या लैपटाप की मदद से कुछ स्टेप्स करने होंगे फॉलो

-एक महीने में बन जाएगी ID, डाक से आयेगा आपका वोटर कार्ड

VARANASI

आपके पास अगर वोटर आईडी कार्ड नहीं है और आप घर बैठे उसे बनवाना चाहते हैं तो भारत सरकार ने आप के इस सपने को साकार कर दिया है। अब आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एक महीने के अंदर आपको अपना वोटर कार्ड भी मिल जाएगा। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

ऐसे करें अप्लाई

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपके पास पर्सनल ई मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। इससे चुनाव आयोग को आप से संपर्क करने में आसानी होगी। कभी भी ऑफिस की मेल आईडी न दें। सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in पर जाना होगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

भरे सहीं जानकारी

ऑप्शन क्लिक करने के बाद सामने पेज खुलेगा। डॉक्यूमेंट के कालम में सहीं जानकारी भरनी होगी। आयोग की वेबसाइट पर गलत सूचना और जानकारी देने पर जेल भी हो सकती है।

डिटेल चेंज करने की सुविधा

वेबसाइडट पर डॉक्यूमेंट सबमिट और सेव करने के क्भ् दिन बाद डिटेल चेंज किया जा सकता है। इसके अलावा वोटर आईडी का एप्लिकेशन आनलाइन भी चेक किया जा सकता है।

बूथ लेवल ऑफिसर करेगा जांच

वोटर आई़डी के लिए जानकारी देने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त आपके एरिया का बूथ लेवल ऑफिसर आपके घर पर आएगा। जिन डॉक्यूमेंट्स को आपने अपलोड किया है उन्हें चेक करेगा। इन डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कापी को वेरीफाई करने के लिए ले जाएगा। इसके बाद एक महीने के अंदर पोस्ट द्वारा आपके घर वोटर आईडी कार्ड पहुंच जाएगा।

कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

वोटर आईडी कार्ड केलिए आपको एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ में अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी। इसके लिए आप पासपोर्ट, दसवीं की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोन, पानी, बिजली, गैस का बिल, इनकम टैक्स का फॉर्म क्म् में से दो डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।

हाइलाईटर

मतदाता पुनरीक्षण के बाद आंकड़े

नगर निगम के वोटर्स

क्0,99,भ्ब्ब्

लाख कुल वोटर्स

क्0,7म्0म्ख्9

लाख पहले थे वोटर्स

ख्ख्,9ख्भ्

हजार नये वोटर्स

भ्म्,क्भ्क्

हजार ने किया था आवेदन

ब्ख्क्

सौ का नाम हुआ संसोधन

फ्फ्,ख्ख्7

हजार नाम डिलीट

क्ख्,ख्ख्,ब्म्क्

लाख टोटल पॉपुलेशन

पालिका रामनगर वोटर्स

ब्म्,ख्म्फ्

हजार वोटर्स वर्तमान में

ब्7,क्78

हजार पहले थे

ब्भ्फ्

सौ नये नाम

फ्ख्

ने संसोधन कराया

फ्म्8

सौ नाम डिलीट

9क्भ्

सौ वोटर्स घटे

भ्0,क्भ्भ्

हजार टोटल पापुलेशन

नगर पंचायत गंगापुर वोटर्स

भ्,म्9म्

हजार वोटर्स वर्तमान में

भ्,9भ्ख्

हजार पहले थे

क्77

सौ नये नाम

ब्फ्फ्

सौ नाम डिलीट

ख्भ्म्

सौ वोटर्स घटे

7,7क्ख्

हजार टोटल पॉपुलेशन

क्क्,भ्ख्,म्8ब् लाख वोटर्स बनारस में

क्ख्,80,ख्88

लाख पॉपुलेशन वाराणसी जिले में नोट--वर्ष ख्0क्क् की जनगणना के अनुसार

वर्जन

इलेक्शन कमिशन की ओर से वेबसाइट के जरिये भी नये वोटर्स जोड़ने की प्लानिंग है। जो किसी कारण से बूथ सेंटर नहीं जा सकते उनके लिए यह सुविधा काफी फायदे वाली है।

राजाराम वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive