-वोट देने के बाद youth FB, whatsapp पर दिखा रहे जोश

- Students के अलावा बड़े भी लोकतंत्र के निर्माण में वोट डालकर किया सुखद एहसास

VARANASI: क्ख् मई को वोट देने के बाद लंका एरिया के बिजनेसमैन धीरज मिश्रा काफी उत्साहित नजर आए। अंगुली पर लगी लोकतंत्र की स्याही का मार्क दिखाते हुए फेसबुक पर अपनी फोटो भी अपलोड कर दी। पोस्ट लाइन थी कि 'मैने वोट के जरिए देश के निर्माण में एक ईट जोड़ दी है'। ऐसा करने वाले सिर्फ धीरज मिश्रा अकेले नहीं थे। बल्कि तमाम यूजर्स ने हाईटेक युग में अपनी छाप छोड़ते हुए मन की जिज्ञासाओं को ख्ब् घंटे उभारते रहे।

पट गया फेसबुक-व्हाट्सऐप

हाईटेक जेनरेशन में सवार यूथ के अलावा भी कई ऐसे लोग रहे जो स्मार्ट फोन के जरिए वोट देने के बाद अपनी फोटो एक दूसरे को व्हाट्सऐप के जरिए अदान-प्रदान करते रहे। व्हाट्सऐप के गु्रप में शामिल सभी फ्रेंड्स को भी अपनी-अपनी फोटो सेंड करने का सिलसिला वोट देने के बाद जो स्टार्ट हुआ वो वोटिंग के दूसरे दिन भी जारी रहा।

ग‌र्ल्स भी रहीं फास्ट

ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉयज ही वोट देने के बाद अपनी अपनी फोटो अपलोड की। बल्कि ऐसा करने में ग‌र्ल्स भी फास्ट रहीं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्टूडेंट प्रीति तिवारी, मनीषा सिंह, नीलम मिश्रा, दिव्या मेहरोत्रा सहित कई ग‌र्ल्स ने स्माइल के साथ अंगुली पर लगी स्याही का मार्क दिखाते हुए फोटो एफबी पर अपलोड की हैं।

मैने फ‌र्स्ट टाइम वोट किया इसलिए बहुत हैप्पी था। एफबी पर अपने फ्रेंड्स सर्किल में मैने फोटो भी अपलोड की है।

-आशुतोष गुप्ता, स्टूडेंट

वोट देने के बाद अंगुली पर लगी मार्क दिखाकर लोगों को जागरूक करने के लिए मैने एफबी, व्हाट्सऐप दोनों पर फोटो लोड की।

-राहुल सेठ, पांडेयपुर

मैने पहले ही माइंड मेकअप कर लिया था कि वोट देने के बाद अपनी पिक एफबी पर जरूर अपलोड करूंगा। जैसा मैने किया भी।

-सुदीप्तमणि त्रिपाठी, स्टूडेंट, काशी विद्यापीठ

मैने अपने फ्रेंड्स दानिश के साथ वोट किया। वोट के बाद अपनी पिक एफबी, व्हाट्सऐप पर फ्रेंड्स गु्रप में सेंड भी किया।

-इंतेखाब खां, लल्लापुरा

Posted By: Inextlive