-जिला अधिवक्ता संघ के कुल 90 पदों के लिए मतदान थर्सडे को

-आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की चारों ओर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

ALLAHABAD:जिला अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव मतदान को देखते हुए, पिछले साल की तरह इस बार सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। पूरे कोर्ट परिसर में आरएफ और पीएसी के अलावा स्थानीय पुलिस फोर्स को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है। वहीं, चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वेडनसडे को डीएम कौशलराज शर्मा, एसएसपी के एस इमैनुअल के साथ कोर्ट परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकरियों ने चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।

ब्भ्70 मतदाता करेंगे मतदान

वेडनसडे को आठ पदों के लिए होने वाले जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में इस बार कुल ब्भ्70 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें लाइफ टाइम मेंबर के रुप में कुल क्भ्8भ् और नार्मल मतदाता के रूप में ख्98भ् है। वहीं, इस बार वोटर को सीजीएम कोर्ट से इंट्री दी गई है। इसमें लाइफ टाइम वोटर के लिए लाइब्रेरी हाल में कुल पांच बूथ बनाए गए हैं। वहीं, जनरल मेंबर के लिए कुल क्क् बूथ मालवीय हाल में बनाए गए हैं। वोटिंग सुबह से आठ से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। हर बूथ पर तीन सौ मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार दिया गया है।

बिना पहचान पत्र व डेस के वोटिंग नहीं

चुनाव अधिकारी इन्द्रदेव द्विवेदी ने बताया कि हार बार की ही तरह इस बार अधिवक्ताओं को कोर्ट परिसर में बिना पहचान पत्र व डेस कोड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी अधिवक्ता मतदाता के पास बार कौसिंल द्वारा निर्गत पहचान पत्र या फिर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है। इसके बाद बिना अगर कोई अधिवक्ता मतदान करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पहचान पत्र जांच के बाद ही वोटर को मतदान स्थल तक जाने दिया जाएगा।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी

कृष्ण बिहारी तिवारी

हरि नारायण मिश्र

राकेश कुमार तिवारी

लक्ष्मी कांत मिश्र

संतोष कुमार यादव

धारा सिंह

चैन सिंह

मंत्री पद के लिए

कौशलेश कुमार सिंह

कृष्ण चन्द्र मिश्र ऊर्फ बऊ मिश्र

सुशील कुमार सिंह

राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ऊर्फ रज्जू भइया

मनोज कुमार पाण्डेय

दिवाकर पाण्डेय अरूण कुमार पाण्डेय

श्रीकांत पाण्डेय ऊर्फ टोपीपाला

कृष्ण बहादुर सिंह ऊर्फ केबी सिंह

धीरेन्द्र नाथ मिश्र

विद्या भूषण द्विवेदी

ललित ओझा

उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी

विजय कांत त्रिपाठी

रणजीत कुमार यादव

राजित राम तिवारी

विजय कुमार त्रिपाठी

प्रभात कुमार श्रीवास्तव

लक्ष्मी नारायण तिवारी

विकेश चन्द्र त्रिपाठी ऊर्फ वीसी त्रिपाठी

बृज नारायण तिवारी

कैलाश चन्द्र पटेल

भोला नाथ पाण्डेय

आशेष शरण श्रीवास्तव

केशव चन्द्र द्विवेदी

संदीप मिश्र

संयुक्त मंत्री पद के लिए

योगेश्वर पाण्डेय

सुरेन्द्र शुक्ला

देवेन्द्र कुमार द्विवेदी

नितिन कुमार दुबे

मंजेश कुमार शुक्ला

विनय कुमार सिंह

रेवती रमण त्रिपाठी

अलोक शुक्ला

कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी

रमेश श्रीवास्तव

दीपक कुमार त्रिपाठी

श्यामधर मिश्र ऊर्फ चंदन

सतीश चन्द्र शुक्ला

उमाशंकर चतुर्वेदी

अजय कुमार गुप्ता

विद्यारत्‍‌न उपाध्याय

अजय कुमार शुक्ला

बृजेश सिंह यादव

सुमित कुमार पाण्डेय

कमलेश्वर प्रसाद तिवारी

Posted By: Inextlive