- पहली बार बनाया गया यहां पोलिंग बूथ, 142 वोटर्स लिस्टेड

उत्तरकाशी: सी लेवल से 10176 फीट की ऊंचाई पर मौजूद गंगोत्री धाम में पहली बार पोलिंग बूथ बनाया गया. यहां वोटर्स ने पहले भागीरथी नदी में डुबकी लगाई और फिर वोट कास्ट किया. वोटर्स में 102 वर्षीय रामानंद सरस्वती भी शामिल थे. इस पोलिंग बूथ पर कुल 142 वोटर्स लिस्टेड हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या 8 है.

जाना पड़ता था 25 से 29 किमी दूर

टिहरी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगोत्री धाम में वर्षों से कई साधु तप कर रहे हैं. वर्तमान में साधुओं व आश्रम संचालकों सहित गंगोत्री में 142 वोटर्स हैं. वोटर्स की संख्या कम होने के चलते पहले कभी यहां पोलिंग बूथ नहीं बनाया गया था. ऐसे में यहां के वोटर्स को वोट कास्ट करने 25 किमी दूर धराली या फिर 29 किमी दूर मुखवा आना पड़ता था.

Posted By: Ravi Pal