-शांतिपूर्ण इलेक्शन के लिए तैयारियां पूरी, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटिंग

-दून के 6 ब्लॉकों में से रायपुर व डोईवाला में पहले फेज के वोटिंग

देहरादून, स्टेट में तीन फेज में होने वाले पंचायत इलेक्शन के लिए सैटरडे को वोटिंग होगी। दून के छह ब्लॉक में से दो में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वाटिंग होगी। इन दो ब्लॉकों में ग्राम पंचायत मेंबर्स, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत मेंबर्स व जिला पंचायत मेंबर्स के लिए वोटिंग होगी। दोनों ब्लाकों में कुल 781 पदों के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए स्टेट इलेक्शन कमीशन ने तैयारियां पूरी कर दी हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सीटों पर नजर

रायपुर ब्लॉक

ग्राम पंचायत मेंबर्स--257

ग्राम प्रधान--35

क्षेत्र पंचायत मेंबर्स--20

जिला पंचायत मेंबर्स--2

डोईवाला ब्लॉक

ग्राम पंचायत मेंबर्स--386

ग्राम प्रधान--36

क्षेत्र पंचायत मेंबर्स--40

जिला पंचायत मेंबर्स--5

दून जिले में कुल सीटें

-दून जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों की कुल सीटें--3986

-डिस्ट्रिक्ट में कुल नामांकन की संख्या--6743

-दून जिले में कुल ब्लॉकों की संख्या--6

-जिले में वार्ड में

-कुल ग्राम पंचायत मेंबर्स की संख्या--3335

-कुल ग्राम पंचायत की संख्या--401

-कुल क्षेत्र पंचायत मेंबर्स--220

-कुल जिला पंचायत मेंबर्स--30

-जिले में महिला पदों की संख्या--249

-महिलाओं के नामांकन की संख्या--1448

आयोग ने भेजा डीएम को पत्र

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत इलेक्शन को देखते हुए सभी डीएम को पत्र लिखा है। कहा है कि स्टेट में तीन फेजों 5, 11 व 16 अक्टूबर के लिए होने वाले इलेक्शन के लिए 48 घंटे पहले शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त कर दिया जाएगा। हालांकि आज होने वाले पंचायत इलेक्शन के लिए 3 अक्टूबर शाम पांच बजे इलेक्शन कैंपेन पर रोक लग गई थी। इसी प्रकार अगले दो फेज में होने वाले चुनाव के लिए शाम पांच बजे चुनाव प्रचार निर्धारित समय पर बंद करना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive