-1556 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे 131598 वोटर

-मतदान केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू

-विधि व्यवस्था में लगाए गए 92 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी

PATNA/ ARA : सातवें चरण में जिले के नक्सल प्रभावित तरारी प्रखंड में क्8 मई को सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न फ् बजे तक वोटिंग होगी। क्भ्98 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला क्फ्क्भ्98 मतदाता (महिला भ्99फ्म् पुरूष 7क्म्भ्ख् एवं थर्ड जेंडर क्0) करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विकास कुमार के अनुसार कुल ख्भ्भ् मतदान दल, 7म् पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, ख्0 जोनल मजिस्ट्रेट, क्ख् सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, फ् क्यूआरटी मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

यहां क्9 पंचायतों में ख्भ्भ् मतदान केन्द्र एवं क्0 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, रैम्प, बाधा रहित रास्ता एवं शेड की व्यव्स्था है। राम प्यारी स्मृति प्लस टू स्कूल सिकरहटा स्थित मतदान केन्द्र संख्या क्म्ख् को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। जहां मतदान प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

दूसरी तरफ, निर्धारित मतदान दलों के कर्मी मंगलवार की देर शाम अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए। यहां कुल ख्म्भ् मतदान केन्द्रों के लिए फ्0ब् मतदान दल का गठन किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी मनोरंजन कुमार पांडेय के अनुसार जिन केन्द्रों पर भ्00 से अधिक मतदाता हैं वहां भेजे गये मतदान दल में एक अतिरिक्त कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है। पीठासीन पदाधिकारी को मतपत्र देर रात या मतदान के दिन अहले सुबह उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि मतदान के बाद मतपेटियां पीरो स्थित बीएसएस कालेज में बने बज्रगृह में जमा करायी जाएगी।

Posted By: Inextlive