वृंदावन और वाराणसी में इस साल होली पर एक नई पहल हुई है। यहां सफेद साड़ी में बेरंग जीवन जी रही वृद्ध विधवाओं ने भी इस बार होली मनाई। इसकी पहल सुलभ इंटरनेशनल ने की है। खास बात तो यह है क‍ि आज सुलभ इंटरनेशनल की अगुवाई में कुछ वृद्ध विधवाएं आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जाएंगी। आइए जानें सदियों पुरानी कुरीति के खिलाफ इस नई परंपरा के बारे में...

विधवाओं के जीवन में रंग भर दिए
साल 2018 की होली समाज में एक बड़े बदलाव लेकर आई है। इस साल सदियों पुरानी कुरीति के खिलाफ नई परंपरा की शुरुआत हुई। सुलभ इंटरनेशनल ने वृंदावन और वाराणसी में आश्रय सदनों में एक सादा जीवन गुजार रहीं वृद्ध विधवाओं के जीवन में रंग भर दिए। यहां विधवाओं पर खूब अबीर-गुलाल व रंग बरसा। सप्तदेवालयों में प्रमुख गोपीनाथ मंदिर में वृद्ध विधवा माताओं ने फूलों और गुलाल से होली खेली। सैकड़ों की संख्या में जुटी विधवाओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और फूलों से श्रीकृष्ण संग होली खेली।
मंदिर के अंदर विधवाओं ने खेला रंग
खास बात तो यह है कि पहला मौका रहा, जब किसी मंदिर के अंदर विधवाओं ने होली खेली। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशियां साफ दिखाई दे रही थी। इतना ही नहीं वृंदावन और बनारस की विधवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास पहुंचेगा। महिलाओं का ये प्रतिनिधिमंडल सुलभ इंटरनेशनल की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा और उन्हें होली की बधाई संग रंग व मिठाई भेंट करेगा। विधवाओं का कहना है कि उनका यह कदम समाज में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है।

गजब: यहां पुलिस ने फालोअर से ही करा दी लापता युवती की शादी, अब परिजन मांग रहे बेटी

 

Posted By: Shweta Mishra