टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए यह दशक काफी शानदार रहा। विराट ने पिछले एक दशक में 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाए हैं और ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं। विराट की इस उपलब्धि पर लक्ष्मण और गंभीर ने उनकी जमकर तारीफ की।

कैनबरा (एएनआई)। भारत के पूर्व क्रिकेटरों वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। विराट ने एक दशक में 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं और ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। कोहली, जो बुधवार को 12,000 एकदिवसीय रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने, उन्होंने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। डेब्यू के बाद से कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22,074 रन बनाए हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 8,000, 9,000, 10,000 और 11,000 एकदिवसीय रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी हैं।

लक्ष्मण को था कभी शक
लक्ष्मण ने स्वीकार किया कि उन्होंने खुद कोहली पर शक किया था और उन्हें लगा कि एक समय पर भारतीय कप्तान चूक जाएंगे, लेकिन मैदान पर उनके दृढ़ संकल्प को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स शो क्रिकेट कनेक्ट पर कहा, "विराट जिस जुझारुपन के साथ मैदान में उतरते हैं वह अविश्वसनीय सा लगता है। कई बार मुझे लगा कि विराट कोहली के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती होगी। कुछ समय बाद वह थक जाएंगे, लेकिन एक बार भी हमने यह नहीं देखा कि विराट जब क्रिकेट के मैदान पर हैं, तब वह अपना पूरा योगदान देते हैं। फिर चाहे बल्लेबाजी कर रहे हों या फील्डिंग।' लक्ष्मण ने कोहली की प्रशंसा की और कहा कि भारतीय कप्तान दबाव और जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाते हैं।

गंभीर भी हुए विराट के फैन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भी भारतीय कप्तान की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए। गंभीर ने कहा, 'आप बाद में चाहें तो कुछ भी कर सकते हैं लेकिन दुनिया में सबसे अच्छा एहसास है, जब आप स्कोर करते हैं। आप आखिरी रन बनाकर जब होटल के कमरे में वापस आते हैं तो आप इतने संतुष्ट होते हैं कि आपने अपने देश के लिए कुछ किया है। विराट ने सारे संयोजनों को ध्यान में रखा और 20 हजार से अधिक रन बनाए। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari