पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण इन दिनों एक सीरीज चला रहे। जिसमें वह अपने साथ मैच खेले पूर्व खिलाडिय़ों की विशेषता बताते हैं। इस बार उन्होंने टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को चुना और बताया द्रविड़ सबसे अलग क्यों हैं।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक वीवीएस लक्ष्मण इन दिनों भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के बारे में रोज कुछ न कुछ बताते हैं। इस सीरीज के तहत इस बार लक्ष्मण ने द्रविड़ को चुना। भारत के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रहे राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता था। द्रविड़ की बैटिंग की खासियत थी वह बड़ी-बड़ी चुनौतियों को बड़ी आसानी से पार कर लेते थे। यही वजह है कि लक्ष्मण ने अपने साथी खिलाड़ी रहे द्रविड़ को क्रिकेट की पाठशाला का सबसे होनहार छात्र बताया।

The game&यs most committed student, Rahul was the ultimate team man, responding to every challenge with complete dedication. Despite being in a position to say &no&य, he not only kept wicket in white-ball cricket and opened the batting in Tests, but did so with utmost diligence. pic.twitter.com/W7eEyK53DX

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 3, 2020लक्ष्मण ने ट्वीट कर द्रविड़ की तारीफ की

वैरी वैरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'पूरे समर्पण के साथ मैच खेलने वाले राहुल द्रविड़ एक टीम मैन रहे। उन्होंने हर चुनौती का डटकर सामना किया। किसी भी परिस्थिति में न कहना उन्होंने सीखा ही नहीं। उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट में न सिर्फ विकेटकीपिंग की बल्कि टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी भी निभाई।'

Unconventional and fiercely proud, @SGanguly99 wore his heart on his sleeve. And, sometimes, bared it too! Empowering youngsters who went on to do wonders for the country was credit to his great leadership qualities. pic.twitter.com/wCVuRctqPD

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 2, 2020गांगुली को बताया निडर कप्तान

मंगलवार को लक्ष्मण ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की भी तारीफ की थी। गांगुली की प्रशंसा करते हुए लक्ष्मण ने लिखा, 'गांगुली सबसे निडर और शानदार कप्तान रहे। उन्होंने तमाम युवाओं को खुलकर प्रदर्शन करने का मौका दिया और आज वो बड़े खिलाड़ी बने।' इस ट्वीट के साथ ही लक्ष्मण ने दादा की लॉर्ड्स स्टेडियम में शर्ट उतारकर लहराने वाली तस्वीर भी शेयर की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari