पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपने साथ मैच खेले साथियों को टि्वटर पर सलामी देना जारी रखा। आज उन्होंने पूर्व पेसर इरफान पठान की तारीफ की और बताया कैसे तमाम चुनौतियों के बावजूद इरफान ने क्रिकेट के प्रति अपना जुनून बरकरार रखा।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। वीवीएस लक्ष्मण ने शनिवार को इरफान पठान को टि्वटर पर सलामी दी। लक्ष्मण सोशल मीडिया पर एक सीरीज चला रहे, जिसमें वह अपने साथ खेले खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं और उनकी खासियत बताते हैं। शनिवार को लक्ष्मण ने इरफान पठान को चुना। इरफान की तारीफ करते हुए लक्ष्मण ने कहा, पठान की खासियत उनका क्रिकेट के प्रति जुनून था। तमाम चुनौतियों के बावजूद उन्होंने इसे बरकरार रखा और भारतीय क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
इरफान के जुनून को लक्ष्मण ने सराहा
लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा, 'चुनौतियों के अपने उचित हिस्से के साथ जूझने के बावजूद, इरफान पठान ने खेल के प्रति अपने जुनून को बनाए रखा। जिस तरह से, उन्होंने एक प्रेरणादायक संरक्षक-सह-कोच की भूमिका निभाई, वो भी एक्टिव फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेटर रहते हुए। यह काबिलेतारीफ है। वह अपने अनुभव को युवाओं के साथ साझा करते हैं।' लक्ष्मण के इस ट्वीट पर पठान ने तुरतं जवाब दिया। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'धन्यवाद भाई, आपके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना गर्व की बात थी और आज हमारी दोस्ती जारी है।'

Despite grappling with his fair share of challenges, @IrfanPathan retained his fierce passion for the sport. Along the way, he embraced the role of an inspirational mentor-cum-coach when still an active first-class player, willingly sharing his wisdom and experience. pic.twitter.com/GJgynx9gb2

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 13, 2020
ऐसा रहा है इरफान पठान का करियर
पूर्व लेफ्ट आर्म पेसर इरफान पठान ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी 20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें उन्होंने क्रमशः 100, 173 और 28 विकेट झटके। इसके अलावा, वह बल्ले से भी 2,700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने 2007 विश्व टी 20 में भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था, जहां उन्होंने तीन विकेट झटके थे। इरफान के नाम टेस्ट में हैट्रिक लेने का भी रिकाॅर्ड है। ये कारनामा उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में किया था। 35 वर्षीय इरफान ने इस साल जनवरी में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari