पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का कहना है उन्होंने शुरुआत में सोचा था कि विराट समय के साथ फीके पड़ जाएंगे मगर ऐसा नहीं हुआ।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह वास्तव में उस आक्रामकता की प्रशंसा करते हैं जो मौजूदा भारतीय कप्तान खेल में लाते हैं। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, 'मैं वास्तव में विराट की गेम को लेकर इंटेंसिटी को महसूस करता हूं जो वो मैच के दौरान लाते हैं। उन्होंने (विराट) ने 2010-11 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरुआत की थी, जिसमें मैं उनके साथ खेला था, आप देख सकते हैं कि वह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जा रहे थे, हर सीजन में वह बेहतर होते चले गए।'

कोहली की इंटेंसिटी को लेकर थी चिंता

लक्ष्मण कहते हैं कि वह शुरू में चिंतित थे कि कोहली की इंटेंसिटी समय के साथ फीकी पड़ जाएगी लेकिन अभी भी ऐसा नहीं हुआ है और यह काफी सराहनीय है। वैरी वैरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण ने कहा, 'मैं वास्तव में इस बात से चिंतित था कि क्या यह तीव्रता आखिरकार खत्म हो जाएगी। हर मैच से पहले, यहां तक ​​कि उनके वॉर्म-अप में भी उनकी उच्च तीव्रता दिखाई दे रही थी और मुझे लगा कि वह जल्द समाप्त हो जाएगी, लेकिन एक भी बार में हमने उन्हें उस तीव्रता को खोने नहीं दिया, जो सराहनीय है।'

विराट की पहचान है अग्रेसिव कैप्टन

कोहली अक्सर अपनी आक्रमकता को लेकर चर्चा में रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड में भारत की आखिरी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में, उनके ऑन-फील्ड व्यवहार पर कुछ लोगों द्वारा सवाल उठाए गए थे। अतीत में भी उनके रवैये और युवाओं पर इसके प्रभाव के बारे में बहुत कुछ कहा गया है। हालाँकि, भारतीय कप्तान इस गुस्से का इस्तेमाल अपनी वापसी के लिए करते हैं, जब वह कठिन स्थिति में होते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari