मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्‍यापमं केस की पड़ताल करते हुए संदिग्‍ध रूप से मरने वाले पत्रकार अक्षय सिंह के घर का दौरा किया। उन्‍होंने कहा कि वह अक्षय सिंह के परिवार के साथ खड़े हैं। इसके साथ ही अक्षय सिंह की बहन को सरकारी नौकरी देने की पेशकश की है।


अक्षय के घर पहुंचे एमपी सीएमन्यूज चैनल आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के बाद मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्रकार के दिल्ली स्थित घर का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने अपने इस दौरे पर मृत पत्रकार के परिवार के साथ खडे़ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह इस परिवार को हर प्रकार की मदद देने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही पत्रकार की मौत के पीछे के सच को सामने लाए जाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी मौत के पीछे जो भी कारण हैं वह सामने आने चाहिए। पत्रकार की बहन को सरकारी नौकरी
व्यापमं घोटाले के कई पहलुओं को सामने लाने वाले पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के बाद मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार की बहन को सरकारी नौकरी देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि पत्रकार को दिल्ली में ही 'मध्यप्रदेश भवन' में सरकारी नौकरी दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन अब परिवार को यह तय करना होगा कि वह इस प्रस्ताव पर हामी भरता है और किसी प्रकार की नौकरी पर सहमति देता है। परिवार से 30 मिनट चली मुलाकात के बाद चौहान ने कहा कि उनके जीवन का यह लक्ष्य है कि इस केस का सच सामने आना चाहिए।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra