- आचार संहिता के कारण अब वेंडिंग जोन में शिफ्ट नहीं होंगी दुकानें

LUCKNOW

त्योहार पर एक बार फिर से सड़क पर ही दुकानें लगी दिखेंगी। जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ेगा। वजह यह है कि नगर निगम की ओर से वेंडिंग जोन को लेकर जो तैयारियां की गई थीं, उन पर फिलहाल विराम लग गया है।

आचार संहिता बनी वजह

दरअसल, आचार संहिता लगने से निगम की ओर से वेंडिंग जोन की दिशा में कदम नहीं बढ़ाए जा सकते हैं। वहीं वेंडिंग जोन स्थापित न होने से सड़क किनारे ही दुकानदार नजर आएंगे, जिसका सीधा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ेगा।

एक साल से इंतजार

निगम की ओर से वेंडिंग जोन को डेवलप करने के लिए पिछले एक साल से कवायद हो रही है लेकिन अभी एक भी वेंडिंग जोन को डेवलप नहीं किया जा सका है। जिससे सड़क किनारे ही दुकाने नजर आ रही हैं।

सर्वे भी हो चुका है पूरा

निगम की ओर से वेंडिंग जोन को लेकर सर्वे पूरा करा लिया गया है साथ ही हर वेंडर का सत्यापन भी हो चुका है। निगम की ओर से शहर में एक हजार से अधिक वेंडिंग जोन बनाए जाने हैं।

Posted By: Inextlive