3 महीनों से न मिलने वाला राशन अब स्कूलों में पहुंचने लगा

डीलर नहीं कर रहा था सप्लाई, गोदाम से उठा चुका था राशन

Meerut। बेसिक शिक्षा विभाग में संबंधित स्कूलों को राशन न मिलने से होने वाली समस्या अब दूर होने लगी है। तीन महीने से न मिलने वाला राशन अब स्कूलों में पहुंचने लगा है, ऐसे में स्कूलों को राहत मिलनी शुरु हो गई है। गौरतलब है कि बीते कई महीनों से राशन न पहुंचने से कई स्कूलों में मिड डे मील नहीं बांटा जा रहा था।

की थी अधिकारियों से बात

जानकारी में डाल दें कि अभी कुछ दिन पहले ही राशन न मिलने को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इस संबंध में बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी एवं डीलर व राशन गोदाम संचालकों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए थे। जिसके बाद खबर भी प्रकाशित की गई थी। इसके बाद से ही राशन भेजने की प्रक्रिया शुरु हो गई और अब जाकर स्कूलों को राशन मिलना शुरु हो गया है।

जानकारी मिलते ही स्कूलों से बात कर जानकारी ली गई थी, जिसके बाद पता लगा था वाकई राशन नहीं पहुंचा है, स्कूलों की लिस्ट बनाकर उनको राशन भिजवाया जा रहा है।

सतेंद्र चंद ढाका, बीएसए

Posted By: Inextlive