Patna : अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन जब दूसरों के लिए जीने का मौका मिले तो इसे कोई छोडऩा नहीं चाहता. कुछ ऐसा ही सीन शनिवार को शहर में नजर आया.


पटना जू में अडॉप्शन सेंटर वाक फॉर वाइल्ड लाइफ में हर कोई शामिल था। इस मौके पर अभिनेता मनोज तिवारी ने पटना जू गये और गोद ले चुके उर्वशी नामक शेरनी को कैमरे में कैद किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पटना जू में अडॉप्शन सेंटर खुलने से लोगों में एनिमल्स के प्रति संवेदना जगेगी। इस मौके पर पटना जू के डायरेक्टर अभय कुमार के साथ तमाम स्टाफ्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive