जीटीवी के पॉपुलर सीरियल पवित्र रिश्ता के मानव और अर्चना की मेकअप पसंद बेटी ओवी देशमुख यानी अपनी श्रुति कंवर थर्सडे को सिटी में थी. बिल्कुल वैसी ही ड्रेस और वही नटखट अंदाज.

जीटीवी के पॉपुलर सीरियल पवित्र रिश्ता के मानव और अर्चना की मेकअप पसंद बेटी ओवी देशमुख यानी अपनी श्रुति कंवर थर्सडे को सिटी में थी। बिल्कुल वैसी ही ड्रेस और वही नटखट अंदाज। काशीडीह की रहने वाली श्रुति ने एज ए टीवी आर्टिस्ट अपने तीन महीने का एक्सपीरियंस आई नेक्स्ट से शेयर किया। क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ले चुकी श्रुति के दिल की बातें क्या हैं?
आइए जानते हैं


गोलगप्पे और पैरेंट्स को मिस करती हूं
तीन महीने के अपने बिजी शिड्यूल में श्रुति ने सबसे ज्यादा गोलगप्पे और पैरेंट्स को मिस किया। उन्होंने कहा कि  टीवी पर आने के बाद वह सिटी आना चाहती थी। बहुत मुश्किल से चार दिनों का ब्रेक मिल पाया। घर आने के बाद श्रुति अपने पैरेंट्स से ढेर सारी बातें करना चाहती हैं। और हां, मां के हाथों से गोलगप्पे भी खाना चाहती हैं।

लगातार काम करना पड़ता है
श्रुति कहती हैं कि उन्हें सीरियल की शूटिंग के दौरान डेली कई घंटे तक लगातार काम करना पड़ता है। कई बार ऐसा भी हुआ कि उन्हें सेट पर ही सोना पड़ा। वह कहती हैं कि फिल्में तीन घंटे की होती हैं और शूटिंग साल भर, लेकिन टीवी सीरियल्स तो डेली टेलिकास्ट होते हैं। इस वजह से यहां लगातार मेहनत करनी पड़ती है।


हितेन सर ने अच्छे से संभाल लिया
मानव के रोल में हितेन तेजवानी के आने से ही सीरियल की पॉपुलेरिटी बनी रह पाई। श्रुति ने कहा कि नर्वस होने पर हितेन ने उनकी काफी हेल्प की। श्रुति इस बात से खुश हैं कि बालाजी टेलिफिल्म्स के पॉपुलर सीरियल में उन्हें ब्रेक मिला।

बॉलीवुड में ट्राई करूंगी

श्रुति फ्यूचर में बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वो तीन-चार साल बाद इसके लिए ट्राई करेंगी। श्रुति के फेवरेट फिल्म डायरेक्टर सिटी के ही इम्तियाज अली हैं। बॉलीवुड में एंट्री के बाद श्रुति इस टैलेंटेड डायरेक्टर के साथ जरूर काम करना चाहती हैं। फिलहाल श्रुति को चैनल वी पर स्टार्ट होने वाले बालाजी टेलिफिल्म्स का एक और सीरियल के लिए ऑफर मिला है। मुंबई वापस जाने के बाद वह इस पर आगे बात करेंगी।

जमशेदपुर की तारीफ करते हैं

श्रुति इस बात से काफी खुश हैं कि मुंबई में उन्होंने जब भी अपने इंट्रोडक्शन के दौरान अपनी सिटी का नाम लिया, तो सामने वाले ने जमशेदपुर की बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के टैलेंट का जलवा छोटे और बड़े दोनों ही स्क्रीन पर दिख रहा है।

Posted By: Inextlive