-रिंकू मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी विपुल को पकड़ा

-बीए सेकेंड इयर के छात्र ने अपने साथियों का नाम बताया

ALLAHABAD: जार्जटाउन पुलिस ने थर्सडे को रिंकू मर्डर केस में वांटेड विपुल को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। पुलिस विपुल और गौरव की तलाश में चार दिनों से सर्च आपरेशन चला रही थी। पकड़े गए विपुल ने पुलिस को बताया कि रिंकू को उसने गोली नहीं मारी थी बल्कि उसके साथी गौरव ने रिंकू को गोली मारी थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि असली कहानी गौरव की अरेस्टिंग के बाद खुलेगी।

पिता पर बनाया था प्रेशर

सोहबतियाबाग में सरेआम रिंकू की गोली मारकर हत्या करने के बाद पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.आरोपियों की अरेस्टिंग न होने से स्थानीय लोगों ने पुलिस को अल्टीमेटम भी दे दिया था। इस मामले में पुलिस को गौरव और विपुल की तलाश थी। दोनों में किसी का पता नहीं चला। जांच में पता चला कि बीए स्टूडेंट विपुल के पिता पुलिस विभाग में कांस्टेबल हैं। इसके बाद से पुलिस ऑफिसर ने उसके पिता पर प्रेशर बनाया कि अगर वह पकड़ा नहीं गया तो उसके लिए भी बुरा होगा। इसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली और विपुल पकड़ा गया। जार्जटाउन एसओ बिहागड़ यादव ने बताया कि अब गौरव की तलाश की जा रही है। उस हमले में दोनों के अलावा दो अन्य लड़कों का नाम भी पता चला है। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Posted By: Inextlive