GORAKHPUR: कैंट पुलिस ने रविवार की देर रात करीब एक बजे कूड़ाघाट तिराहे के पास से बाइक सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। पुलिस की जांच में उसके पास से मिली बाइक चोरी की निकली। तलाशी में उसके पास से 12 बोर के तमंचा के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में लग गई है।

चेकिंग के दौरान चढ़ा हत्थे

कैंट थाने के दरोगा कैसर खां हमराहियों के साथ रविवार की रात करीब एक बजे कूड़ाघाट तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया। वह पुलिस को देख बाइक की रफ्तार तेज कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर बाइक समेत चालक को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर बाइक के पीछे बैठा एक बदमाश फरार हो गया। तलाशी में उसके पास से 12 बोर का तमंचा के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया। जांच में उसके पास से मिली बाइक भी चोरी की निकली। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश की पहचान चिलुआताल के जंगल बहादुर अली शेखपुरवा निवासी मोहन साहनी के रूप में हुई। उसके फरार साथी की पहचान चिलुआताल के मोहरीपुर निवासी अरूण हरिजन के रूप में हुई। पकड़े गए बदमाश ने एक बाइक चोरी और मोहद्दीपुर इलाके से दो मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है।

Posted By: Inextlive