पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के प्‍लेयर्स और कोच के बीच चलती आ रही खींचतान नए मोड़ पर आ गई है. पूर्व किक्रेटर और पाक कोच वकार यूनिस ने इस मसले पर पहली बार खुलकर बातचीत की. उन्‍होंने खुद को अभिमानी न बताते हुए एक सच्‍चा देशभक्‍त कहा.

बदले की भावना नहीं
एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल में इंटरव्यू के दौरान वकार ने क्रिकेट टीम के मेंबर्स के साथ संबंधों के बिगड़ने पर अपना बचाव किया. उन्होंने कहा, मैंने जब क्रिकेट खेलना छोड़ा, उसी समय मेरे पैर जमीन पर आ गए थे. मैं अब जानता हूं कि अब खिलाड़ी वकार नहीं रहा और प्लेयर्स के साथ मेरा बिहेवियर अभिमानपूर्ण नहीं है. वकार का कहना है कि, वह सभी प्लेयर्स के साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हैं. हालांकि इस दौरान उनका यह भी कहना था, कि प्रैक्िटस के दौरान वह किसी तरह का समझौता नहीं करते. अगर यह एक बार शुरु हो गया, तो पाकिस्तानी क्रिकेट आगे कभी नहीं बढ़ पाएगा.
जो साथ में खेले उनको कोच नहीं कर सकता
आपको बताते चलें कि वकार के ऊपर कई सीनियर्स को बाहर निकालने का आरोप लग चुका है. हालांकि इस सवाल पर उनका कहना था कि, वह किसी को निशाने पर नहीं रखते. इसके साथ ही सीनियर प्लेयर्स के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं. वकार ने यह भी बताया कि, कोच के रूप में आपके साथ ऐसे प्लेयर्स होने चाहिए जो आपके साथ खेले न हों. लेकिन यह सरासर गलत है कि उन्होंने जानबूझकर किसी का करियर समाप्त किया.

शोएब का शरीर हो गया था बेकार

वकार यूनिस ने शोएब अख्तर को लेकर कुछ नए खुलासे किए. उन्होंने बताया कि, शोएब अख्तर अपनी लापरवाही के कारण टीम से बाहर हुए. अगर अख्तर ने अपने शरीर की परवाह की होती, तो वह और विकेट ले सकता था. वकार का कहना है कि, एक फॉस्ट बॉलर होने के नाते आपको शरीर का ध्यान रखना होता है लेकिन शोएब दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कर पाए.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari