ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर कमाई के रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। सिद्घार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अपनी धमाकेदार ओपनिंग के बाद महज 12 में 250 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है।

कानपुर। 'वॉर' को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं,इसके बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार कम नहीं हुई है। अपने सेकेंड वीकेंड पर भी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 250 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आर्दश के अनुसार फिल्म की इंडिया में हिंदी क्षेत्रों की 246.80 करोड़ की कमाई में साउथ से तमिल और तेलगु दर्जन को जोड़ लिया जाए तो 'वॉर' 257.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक 'वॉर' ने रविवार को 12 करोड़ रुपये अर्न किए हैं इस हिसाब से सिर्फ हिंदी क्षेत्र में ही 256.25 करोड़ कमा चुकी है। जिस तेजी से फिल्म की कमाई बढ़ रही है उससे पूरी उम्मीद है कि ये वीक खत्म होने तक फिल्म 300 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।

#War flies high yet again... Biz shows a big upturn on [secondng its journey to ₹ 300 cr a surety... #War [#Hindi; Week 2 7.10 cr, Sat 11.20 cr. Total: ₹ 246.80 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 257.75 cr. #India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) October 13, 2019


विदेशों में भी शानदार
'वॉर' विदेशों में शानदार ढंग से कमाई कर रही है। तरण आर्दश ने अपने ट्वीट में बताया कि ये फिल्म नार्थ अमेरिका में ऋतिक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके जलवे के सामने लास्ट वीक रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' की चमक फीकी पड़ गई है.

#War is #HrithikRoshan's highest grosser in North America [#USA + #Canada Posted By: Molly Seth