- सफाई व्यवस्था पर सपा के पार्षदों ने नगर आयुक्त का किया घेराव

- एक दिसंबर को नगर निगम में धरने का किया ऐलान

बरेली। सपा पार्षदों ने मंडे को नगर निगम में नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव का घेराव किया। साथ ही कहा कि यदि निगम ने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर कोई उपाय नहीं किए तो 1 दिसम्बर को सपा के सभी पार्षद नगर निगम में ही धरने पर बैठेंगे। उनका कहना था कि आधी अधूरी तैयारियों के साथ वे स्वच्छ वार्ड कॉम्पटीशन में शमिल नहीं हो सकते हैं। इसके जवाब में नगर आयुक्त ने पार्षदों से कहा, 'मैं खुद नही समझ पा रहे कि आखिरकार शहर में सफाई व्यवस्था क्यों नही सुधर रही है.'

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में 'रिजल्ट से पहले फेल हुआ स्वच्छ वार्ड कॉम्पटीशन' खबर प्रकाशित होने के बाद पार्षद नगर आयुक्त से अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। उनका कहना था कि वे एक दिसंबर को वे नगर निगम में नगर निगम में धरना देंगे। यदि एक दिन के धरने के बाद भी नगर निगम ने शहर की साफ सफाई पर कोई एक्शन नही लिया तो दो महीने बाद सपा पार्टी के सभी पार्षद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

------------------

पार्षदों के सवाल

- टूटी सड़के कब ठीक होंगी

- शहर की स्ट्रीट लाइट भी दुरुस्त हों

- टैक्स के लिए लोग को क्यों चक्कर कटवाया जाता है।

- वार्डो का औचक निरीक्षण किया जाए।

- जो भी सफाई कर्मचारी काम न करे उसे सस्पेंड किया जाए।

Posted By: Inextlive