- अरमानों पर फिरा पानी, नई सिरे से तैयारी

- फाइनल सूची से थी आशा, हाथ लगी निराशा

GORAKHPUR : जिला पंचायत आरक्षण की फाइनल सूची ने दिग्गजों के अरमान पर पानी फेर दिया है। आरक्षण से निराश नेता अपने लिए नई जमीन तलाशने में लगे हैं। नये क्षेत्र में नेताओं ने प्रचारप्रचार शुरू कर दिया। अपने नए क्षेत्र में नेताओं के कार्यकर्ता प्रचार सामग्री लगाने लगे हैं। बुधवार को पब्लिक ने जनसंपर्क में कहा कि अब तो आप ही तारनहार हैं।

बड़ी उम्मीद थी कि सुनेंगे

जिला पंचायत के सीटों की फाइनल सूची मंगलवार को देर रात जारी गई। इसके पहले अंन्तिम सूची जारी की गई थी। अंन्तिम सूची जारी होने पर प्रत्याशियों ने आपत्तियां दाखिल कराई। उनको उम्मीद थी कि आपत्तियों का निस्तारण करते हुए दोबारा मौका मिलेगा। लेकिन जब फाइनल सूची सामने आई तो लोगों के अरमान धराशायी हो गए।

जिला पंचायत की 24 सीटें अनारक्षित

जाति वार्ड नंबर

पिछड़ी जाति महिला 05, 18, 19, 21, 22, 48, 55, 58,

अनुसूचित जाति 04, 12, 15, 16, 17, 19, 20, 29, 50, 51, 68

महिला 26, 27, 31, 40, 59, 60, 62, 63, 67, 69, 70, 72

अनुसूचित जाति महिला 13, 41, 44, 45, 56, 66

अनारक्षित 02, 09, 11, 24, 25, 28, 30, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 42, 43, 46, 47, 49, 52, 54, 53, 61, 65, 73

पिछड़ा 01, 03, 06, 07, 08, 10, 14, 23, 39, 57, 64, 71

लिस्ट से पलट गया पासा

फाइनल सूची जारी होने के बाद प्रत्याशियों ने वार्ड बदल दिए। पुराने वार्ड का आरक्षण बदलने से उनको नया वार्ड में जाना पड़ा। फाइनल लिस्ट जारी होने पर प्रत्याशी दोबारा तैयारी में जुट गए हैं। कुछ वार्डो में महिला सीट होने से पहले खुद तैयारी में लगे नेता अब पत्‍‌नी को जिला पंचायत सदस्य बनाने की जुगत कर रहे हैं। नये क्षेत्रों में प्रत्याशियों की होर्डिग्स नजर आने लगी है। प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट गए हैं जिनमें ज्यादातर सपा से जुड़े हैं।

पहले मेरी तैयारी जिला पंचायत के वार्ड नंबर 66 से थी, लेकिन इसको अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है। झंगहा बेल्ट में वार्ड नंबर 69 सामान्य महिला की सीट है। यहां से पत्‍‌नी गीताजंली को चुनाव लड़ाएंगे। हम लोगों ने इस वार्ड में प्रचार शुरू कर दिया है।

मनुरोजन यादव, जिला पंचायत सदस्य, जिला महासचिव सपा

जिला पंचायत के वार्ड नंबर 50 से हमारी तैयारी चल रही थी। लेकिन यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई। नियमानुसार इसको पिछड़ी होना चाहिए था। इसलिए अब दो तीन जगहों का चयन किया गया है। बड़हलगंज, खजनी और ब्रह्मपुर से जुड़े वार्ड नंबर 34, 39 और 49 से चुनाव लड़ने का इरादा है।

रामदरश विद्यार्थी, चेयरमैन, साधन सहकारी समिति

मेरे बेटे वार्ड नंबर 17 से इलेक्शन की तैयारी में थे। लेकिन यहां की सीट आरक्षण में बदल गई है। इसलिए चुनाव लड़ने का इरादा त्याग दिया है।

केके त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

मुझे जिला पंचायत में एक बार सबसे अधिक वोटों से जीतने का सौभाग्य मिल चुका है। पूरे प्रदेश में मेरे वोट सबसे अधिक थे। इस बार मेरी तैयारी वार्ड नंबर 13 पीपीगंज और आसपास इलाके से चल रही थी, लेकिन सीट बदलने से मैंने इरादा बदल दिया है। अब वार्ड नंबर 18 से पत्‍‌नी को चुनाव लड़ाएंगे।

भोला यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य

वार्ड के आरक्षण में आपत्तियों के आधार पर किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। सभी सीटों का अध्ययन करने के बाद फाइनल लिस्ट जारी गई है।

कुमार प्रशांत, सीडीओ

Posted By: Inextlive