BAREILLY:

शहर का वार्ड 39 बिहारीपुर मेमरान यूं तो काफी पुराना बसा हुआ है, लेकिन यहां की सड़कें और नालियों की साफ-सफाई देखकर लगता है कि कोई नया आदर्श वार्ड भी इसे मात नहीं दे सकता। पार्षद समेत मोहल्ले के निवासी साफ-सफाई के प्रति अवेयर हैं। लोग इधर-उधर खुले में गंदगी नहीं फेंकते हैं, लेकिन शहर के अन्य वार्डो की तरह अपवाद यह भी नहीं। इस वार्ड में भी रोड पर चल रही अवैध डेयरीज ने लोगों को परेशान किया है। वहीं कुछ मोहल्लों में सड़क किनारे खुले में ही कबाड़ की अवैध दुकानें सजा दी गई हैं। इतना ही नहीं यहां के लोगों को पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। पार्षद ने इसके लिए नया नलकूप लगवाने की तैयारी भी की, लेकिन मोहल्ले के कुछ लोगों ने विरोध कर दिया और नलकूप लगने नहीं दिया।

------------------------

वार्ड-39

पार्षद-कहकशां

वार्ड:- बिहारीपुर मेमरान

शिक्षा-

जनसंख्या-19,000

वोटर्स- 10,500

मोहल्ले में अधिकांश सड़क साफ सुथरी दिखाई दी। सड़क पर गड्ढों की दिक्कत भी कम ही देखने को मिली। मोहल्ले में गंदगी के ढेर भी कहीं नहीं दिखे। मोहल्ले की तंग गलियां होने के बाबजूद भी साफ सफाई देखकर लगा कि यहां लोग सफाई के प्रति अवेयर है। इससे दूसरे कॉलोनी और मोहल्ले के लोगों को भी अवेयर होना चाहिए।

---------------

मकान के पास लगाया ट्रांसफॉर्मर

बिहारीपुर मेमरान के पास बिजली विभाग ने एक शॉप के आगे मकान से सटाकर ट्रांसफॉर्मर लगा दिया है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है। ट्रांसफॉर्मर लगाते समय स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली विभाग ने लोगों का विरोध होने के बावजूद भी इसे लगा दिया।

----------

मोहल्ले में कबाड़ की शॉप

बिहारीपुर मोहल्ले में काफी साफ सफाई है, लेकिन अपना फायदा देखते हुए एक शख्स ने मोहल्ले में कबाड़ की शॉप खोल दी। उसने कबाड़ का सामान खरीदकर रोड पर अतिक्रमण करना भी शुरू कर दिया। मोहल्ले में कबाड़ की दुकान होने के चलते मोहल्ले के लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है इसके बाद भी कबाड़ की दुकान नहीं बंद हो रही है।

-----------

मोहल्ला-

बिहारीपुर ढाल, सब्जी मंडी, बिहारीपुर खत्रियान, बिहारीपुर मेमरान और बिहारीपुर करोलान।

--------------

पब्लिक डिमांड

-वार्ड में टाइल्स सड़कों की जगह पर सीसी रोड बनाए जाए।

-बिहारीपुर मेमरान में पेयजल की समस्या सुलझाने के लिए नलकूप बनाए जाएं।

-कई सफाईकर्मी रिटायर हो गए हैं। उनके जगह पर नई तैनाती की जाए।

-मोहल्ले में कोई पार्क नहीं है जिससे बच्चों को खेलने की दिक्कत होती है।

-बिजली के पुराने जर्जर लाइन चेंज की जाए, पुरानी लाइन हादसों को दावत दे रही है।

------------------

जवाब दाे पार्षद जी

रिपोर्टर:-बिहारीपुर मेमरान एरिया में पेयजल की समस्या दुरुस्त करने के क्या प्रयास किए।

पार्षद:-वार्ड में कुछ जगह पर पेयजल की समस्या है, इसके लिए हमने एक नया नलकूप मंजूर कराया था, लेकिन झगड़े वाली मठिया के पास लोगों ने नहीं लगने दिया।

रिपोर्टर:-कुछ सड़कें जो टाइल्स की है वह टूट गई है उसके लिए क्या करेंगे।

पार्षद:- एक दो रोड ही मोहल्ले में टाइल्स की बनी थी,लेकिन अब तो सभी रोड सीसी ही बन रही हैं। उन्हें भी सीसी रोड कराने की कोशिश करूंगी।

रिपोर्टर:-मोहल्ले में सफाईकर्मियों की संख्या कम है, सफाई व्यवस्था खराब है।

पार्षद:- मोहल्ले में सफाई व्यवस्था तो दुरूस्त रहती है। इसके लिए जो सफाईकर्मी हैं, उनसे ही थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत करवा ली जाती है, जिससे कि सफाई व्यवस्था ठीक रहती है।

रिपोर्टर:-मोहल्ले में कोई पार्क नहीं है, इसका क्या समाधान निकाला हैं।

पार्षद:- मोहल्ले में कहीं जगह नहीं है, जहां पर पार्क बन सके। जगह होती तो नगर निगम से पार्क बनाने की पेशकश करता।

रिपोर्टर:-मेन रोड पर कहीं-कहीं अतिक्रमण लोगों ने कर रखा है, इसके लिए क्या कार्रवाई है।

पार्षद:- मोहल्ले में अतिक्रमण तो बिल्कुल ही न के बराबर है। रही बात मेन रोड की तो नगर निगम समय-समय पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करता है। तो वह हट जाते हैं, लेकिन वह बाद में फिर से आ जाते हैं।

------------------------

वार्ड बोलता है

वार्ड में सफाई व्यवस्था एक दम ठीक है। सड़क भी ठीक हैं, नालियां भी साफ है, लेकिन मोहल्ला में कुछ एरिया ऐसी है जहां पर पेयजल की समस्या है, पेयजल व्यवस्था को ठीक कराना चाहिए। जिससे मोहल्ले के लोगों को समस्या न हो।

जाहिद हुसैन, सर्विसमैन

---------------

मोहल्ले में पार्षद ने काफी काम कराए हैं। अधिकांश व्यवस्था तो दुरूस्त हैं, लेकिन बिजली के पोल पर लगे पुरान और जर्जर तार को भी चेंज कराया जाना चाहिए। पुराने जर्जर तारों से कभी भी हादसा होने का डर है।

मुजफ्फर अली, स्टूडेंट

-------------

कॉलोनी में कुछ डेयरी चल रही है जिससे उसे क्षेत्र की नालियां चोक हो जाती है। इसके बाद पूरे मोहल्ले की नालियां और सड़कों पर गंदगी तक नजर नहीं आएगी। मोहल्ले में चल रही डेयरी भी बाहर हो जानी चाहिए, जिससे गंदगी से निजात मिल सके।

एजाज अहमद, बिजनेसमैन

--------------------

मोहल्ला पुराना बसा हुआ है इसकी कुछ गलियां जरूर तंग है, जिसमें कार आदि निकालने में दिक्कत होती है, लेकिन इसके बाद भी जहां पर नई बस्ती है, वहां पर सड़कें ठीक हैं। मोहल्ले में साफ सफाई भी अच्छी है।

सरफराज अंसारी, बिजनेसमैन

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX

रोड पर ही शुरू कर दी डेयरी

बिहारीपुर करोलान में कुछ डेयरियां हैं, जो नालियां और सड़कों पर गंदगी फैला रहे हैं। इसके चलते कई बार सीवर लाइन भी चोक हो जाती है। पार्षद ने इन डेयरियों को मोहल्ले से बाहर ले जाने के लिए कई बार कार्रवाई भी कराई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। डेयरीज धड़ल्ले से मोहल्ले में गंदगी फैला रही हैं। नगर निगम भी इस ओर कार्रवाई करने में बेबस बना हुआ है।

----------------------

मेन रोड पर अतिक्रमण

बिहारीपुर मेमरान मोहल्ले में तो लोगों ने अतिक्रमण नहीं किया है। लेकिन मेन रोड पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। इससे लोगों को निकलने में काफी दिक्कत होती है। नगर निगम ने इसके लिए कई बार अभियान चलाकर इन्हें हटाया भी, लेकिन वह कुछ समय बाद ही फिर से उसी जगह पर काबिज हो जाते हैं।

--------------

दुरूस्त और साफ सड़कें

Posted By: Inextlive