KANPUR: सिटी में ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। हंसपुरम में परेशान लोगों ने हंगामा काटा। वहीं बर्रा 8 ई वन ब्लाक में एक महीने से बरकरार ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस पर जीएम जलकल को ज्ञापन सौंपा। रविवार तक समस्या दूर न होने पर सोमवार को जोनल कार्यालय में धावा बोलने की चेतावनी दी।

गंगा का जलस्तर

गंगा के जलस्तर में कमी के कारण वाटर सप्लाई प्रभावित है। बंधा और ड्रेजर के जरिए जैसे तैसे जलकल वाटर सप्लाई के लिए 200 एमएलडी पानी गंगा से ले पा रहा है। इसकी वजह से जोनल पम्पिंग स्टेशन के ओवरहेड टैंक नहीं भर पा रहे हैं। लो प्रेशर में वाटर सप्लाई हो रही है। वैसे भी गर्मी में पानी की डिमांड बढ़ चुकी है। परेशान लोग जलकल के ऑफिस में धावा बोल रहे। वेडनेसडे को सरोजनी यादव की अगुवाई में लोगों ने जलकल जीएम जवाहर राम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि ट्यूबवेल खराब होने की वजह से वार्ड 62 में वाटर सप्लाई प्रभावित है। उन्होंने एक दर्जन से अधिक खराब पड़े हैंडपम्प सही करने की मांग की। वहीं अर्पित यादव ने कहा कि अगर समस्या हल न हुई तो सोमवार को जोन-5 जोनल ऑफिस को घेरा जाएगा।

Posted By: Inextlive