पूर्व सांसद राजकुमारी रत्‍‌ना सिंह के विरूद्ध वारंट जारी करने का आदेश हुआ है.

मतपेटिका में पानी डालने के आरोप में दर्ज रिपोर्ट में पेशी पर नहीं पहुंची कोर्ट

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ : पूर्व सांसद राजकुमारी रत्‌ना सिंह के विरूद्ध एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन चल रहे दो मुकदमों में उनके गैर हाजिर रहने व हाजिरी माफी की अर्जी नहीं पाए जाने पर विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने वारंट जारी करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अग्रिम तिथि 6 फरवरी मुकर्रर किया है।

बाघराय थाने का मामला
मामला थाना बाघराय के अंर्तगत 16 फरवरी 98 को ग्राम बेघन गोपालपुर में मतदान के दौरान अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मतदान पेटिका में अलग-अलग समय पर दो बार पानी डालने का है। इसके चलते मतदान कार्य में काफी व्यवधान उत्पन्न हुआ। दोनों मामलों में प्रतापगढ़ के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कमल सिंह ने आरोप तय किया। पत्रावली गवाहों में चल रही है। विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने पत्रावली का अवलोकन करते हुए पाया कि अभियुक्त के विरूद्ध चल रहा मुकदमा बीस साल पुराना है। अभियुक्त के हाजिर न होने पर मुकदमें की कार्यवाही बाधित हो रही है।

Posted By: Inextlive