-एडीजी ने जोन में वारंटियों की गिरफ्तारी का चलाया अभियान

-आईजी रेंज एसके भगत ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को दी चेतावनी

BAREILLY: एडीजी जोन ब्रज राज मीणा और आईजी रेंज एसके भगत की सख्ती का असर दिखने लगा है। एडीजी ने ट्यूजडे रात जोन में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलवाया तो एक ही रात में रिकॉर्ड 246 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बरेली डिस्ट्रिक्ट में सिर्फ 25 वारंटियों की गिरफ्तारी पर एडीजी ने नाराजगी भी जताई। वहीं आईजी जोन एसके भगत ने भी साफ कर दिया कि शिकायत पर एसएसपी को ही एक्शन लेना है और जिस थाने की शिकायतें ज्यादा हुई, उनके बारे में एसएसपी से पूछा जाएगा। थाना प्रभारी के खिलाफ एक्शन एसएसपी को लेना होगा, जब एसएसपी एक्शन नहीं लेंगे तो फिर वह कार्रवाई करेंगे। उन्होंने ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए भी एसएसपी को जिम्मेदारी दे दी है।

बरेली पुलिस रही फिसड्डी

बरेली जोन में कुल 547 वारंटी थे, जो फरार चल रहे थे। सिर्फ बरेली में 123 वारंटी फरार चल रहे थे, जिनमें 25 वारंटी गिरफ्तार कर लिये गए। जबकि 98 अभी भी फरार चल रहे हैं। इस हिसाब से सिर्फ 20 परसेंट ही वारंटियों की गिरफ्तारी हो सकी। वहीं अन्य जिलों का गिरफ्तारी का परसेंटेज काफी अच्छा रहा है। बिजनौर, मुरादाबाद में सिर्फ 9 और रामपुर में सिर्फ 8 वारंटी ही गिरफ्तारी के लिए शेष रह गए। कहीं न कहीं इसके पीछे की वजह एसएसपी और एसपी रूरल का न होना भी हो सकता है।

वारंटियों की गिरफ्तारी का डाटा

डिस्ट्रिक्ट वारंटी अरेस्टिंग शेष

बरेली 123 25 98

बदायूं 68 29 39

पीलीभीत 54 34 20

शाहजहांपुर 80 27 53

अमरोहा 47 20 27

बिजनौर 48 39 09

मुरादाबाद 36 27 09

रामपुर 32 24 08

सम्भल 59 38 21

टोटल 547 246 301

Posted By: Inextlive