दुनिया में पैसेवालों की कमी नहीं है। बिल गेट्स से लेकर मुकेश अंबानी तक ऐसी कई हस्‍तियां हैं जो बेहिसाब पैसा कमाकर भी दान देने में आगे हैं। ऐसा ही खरबपति दानवीरों में अमेरिका के दिग्‍गज निवेशक वारेन बफेट का नाम भी शामिल है। जिन्‍होंने 180 अरब रुपये दान कर दिए हैं।

10वां सालाना दान
दुनिया के दिग्गज निवेशक वारेन बफेट ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को करीब 180 अरब रुपये (2.84 अरब डॉलर) का दान करने का एलान किया है। इसमें से कुछ हिस्सा अन्य कल्याणकारी संस्थानों को भी मिलेगा। बर्कशायर हैथवे इंक के मुखिया बफेट का यह 10वां सालाना दान है। उनके पास 64 अरब डॉलर की संपत्ति है।
बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक बफेट विश्व के चौथे सबसे दौलतमंद व्यक्ति हैं। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने यह फाउंडेशन स्थापित किया है। फाउंडेशन दुनिया भर में विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाएं चलाता है।
गरीबी को खत्म करना होगा
खबरों की मानें, तो बफे द्वारा दान दी गई राशि का 76 परसेंट यानी 1.57 करोड़ शेयर शिक्षा एवं स्वास्थ्य में बेहतरी लाने और गरीबी को खत्म करने पर अपना ध्यान केंद्रित करने वाले गेट्स फाउंडेशन को मिले हैं। यह फाउंडेशन काफी सालों से गरीबों और जरूरतमंदो की मदद करती आ रही है। आपको बता दें कि गेट्स भी बर्कशर के डायरेक्टर हैं और बफे के गहरे दोस्त और ब्रिज पार्टनर हैं।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari